नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौरिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा की जानकारी राज्यपाल के सचिव बीके सिंह ने दी है ,किन वजहों से इस्तीफा दिया है अभी यह मालूम नहीं चल सका है उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दिया है।
Uttarakhand Governor Baby Rani Maurya (in file pic) has submitted her resignation to President Ram Nath Kovind, says the Governor's Secretary, BK Sant pic.twitter.com/bI4rIE6B2W
— ANI (@ANI) September 8, 2021