सपा और बीजेपी पर ओवैसी का वार- बोले मैं अपनी इज्जत का सौदा नहीं कर सकता…

नई दिल्ली, (रुखसार अहमद) उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में उतर गई है। हर सियासी दल राजनीतिक गणित सेट करने में जुटा है।

सियासी बढ़त पाने की इस जद्दोजहद में अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी एंट्री ले ली है। असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को अयोध्या के रुदौली में जनसभा को संबोधित किया। ओवैसी ने यूपी सरकार, के साथ ही बीजेपी, सपा पर जमकर कर हमला बोला।

उन्होंने सांप्रदायिक और सेक्यूलरिज्म की भी बात की और साथ ही रैली से पहले पोस्टर में फैजाबाद को लेकर भी अपनी बात रखी। ओवैसी ने सपा से गठबंधन को लेकर भी अपनी स्थिति साफ कर दी है। औवेसी बोले लोग पूछते हैं कि सपा से क्यों नहीं मिलते। इस बात को आप अखिलेश से जाकर पूछो। मैं अपनी इज्जत का सौदा नहीं कर सकता। बात अगर होगी तो बराबरी से होगी। बीजेपी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि किसी का नाम अतीक या मुख्तार होगा तो वह बाहुबली होगा।

जिसका कुलदीप, प्रज्ञा या सुरेश होगा तो वह लोकप्रिय नेता होगा। उन्होंने कहा कि अतीक का ताल्लुक कमजोर समाज से है। अतीक अहमद आज एआईएमआईएम में शामिल हुए हैं। ओवैसी ने कहा कि सपा, बसपा, बीजेपी, कांग्रेस को एक तकलीफ है कि मुसलमानों की कोई पॉलिटिकल लीडरशिप न बन पाए। उन्होंने कहा की आज यूपी का मुसलमान परेशान है।

जब सबको उसका हिस्सा मिलेगा, तभी चीजें बेहतर होंगी। औवेसी ने कहा की योगी सरकार ने कहा था लैपटॉप देंगे। यहां के कितने बच्चों को लैपटॉप का इस्तेमाल करना आता है। स्वास्थ्य में यहा के हालात चौपट हैं। ओवैसी इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि अगर जिंदा हो तो जिंदा कौम की मिसाल बनो। अगर हम पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला के ख्वाब पूरे करना चाहते है तो सबको सबका हिस्सा देना होगा।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com