नोयडा के इंदिरा गांधी कला केन्द्र में अखिल भारतीय परिवार पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन सफलता पूर्वक समापन हुवा

नोएडा :  5 सितंबर को नोयडा के इंदिरा गांधी कला केन्द्र में अखिल भारतीय परिवार पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन सफलता पूर्वक समापन हुवा.  इस कार्यक्रम कि अध्यक्षा कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय संघठक डॉक्टर बिरेन्द्र भाटी, लोकप्रिय नेता प्रदीप यादव जी, भाई विजय सैनी,कपिल भारतीय जी ने किया,एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमोल मडामे जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग माध्यम से सभी को संबोधित कर मार्गदर्शन देने का काम किया,

इस अधिवेशन में पार्टी के आगे कि रूप रेखा के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही मानवता को आगे रख सभी धर्म,जाती और पंथ को साथ लेकर चलने वाली विचारधारा को आगे रख अलग-अलग राज्यों में तेजी से पार्टी का विस्तार पर चर्चा हुवी, इस अधिवेशन में शिक्षा सुधार, उत्तम स्वाथ्य व्यवस्था, रोजगार आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा कि गयी.

इस अधिवेश में अलग अलग राज्यों आये नेता शामिल हुवे जिन्होंने अपना मार्गदर्शन दिया, शामिल हुवे नेताओं में कृष्ण कुमार जी, भानू जी, बिहार से रविशंकर जी,उत्तर प्रदेश से आशीष जी, वीरेश जी, हरीश मदान जी, प्रदीप जी(कन्नौज), महाराष्ट्र से वीरेन्द्र धीवर जी, एवं सैकड़ों कि संख्या में देश के अलग_अलग राज्यों लोग शामिल हुवे,

इस बात कि जानकरी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अमित यादव भारतीय जी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया!

साथ ही उन्हेंने कहा कि य़े सिर्फ राजनीतिक पार्टी नहीं भारत के भविष्य कि राजनीति का एक मजबूत पिलर है,

जो एक भारत,श्रेष्ठ भारत, जय भारत के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है!

इसी मंत्र के साथ पार्टी 2024 में 543 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारेगी!

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com