SDPI कार्यकर्ताओं ने एसडीएम नकुड़ को ज्ञापन देकर साबिया के हत्यारों को फाँसी देने की मांग की

नकुड़ सहारनपुरए    :   एसडीपीआई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार को नकुड़ तहसील में एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा एसडीपीआई के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जुनेद ने बताया कि आज हमने एसडीएम नकुड़ को ज्ञापन देकर दिल्ली में हुई साबिया सैफी की निर्मम हत्या के हत्यारों को फांसी देने की मांग की बताते चलें कि साबिया सेफी दिल्ली पुलिस में कार्यरत थी जब वह घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी चाहि जानकारी ना मिलने पर घर वालों ने ढूंढना शुरू किया 2 दिन के बाद साबिया सेफी मर्त हालत में मिली साबिया सेफी के बदन पर 50 से ज्यादा जगहों पर चाकू लगे हुए थे और उनके गुप्तांग पर भी चाकू से हमला किया गया था उनके स्तनों को काट दिया गया था लेकिन दिल्ली पुलिस की बेशर्मी चरम पर है अभी तक भी साबिया सैफी के बलात्कारियों को और उसके हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया

गया
डॉक्टर जुनेद जिलाध्यक्ष एसडीपीआई ने बताया कि हमने एसडीएम नकुड़ को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर साबिया सेफी के हत्यारों को फांसी देने की मांग की अगर उनको जल्द ही गिरफ्तार करके सजा नहीं दी तो हम आंदोलन करने पर मजबूर होंगे इस मौके पर

जिला अध्यक्ष डॉक्टर जुनेद
जिला उपाध्यक्ष शाहिद राणा
जिला महासचिव कारी वसीम
जिला सचिव हुसैन अहमद
मुस्तकीम, आमिर , प्रवेश डॉक्टर सादिक ,आदि शामिल रहे।

*रिपोर्ट, रागिब राणा सहारनपुर*

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com