मुज़फ्फरनगर किसान महापंचायत : राकेश टिकैत ने लगाए अल्लाहु अकबर के नारे

नई दिल्ली : (शयान अशकर) मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के मंच से किसान नेता राकेश टिकैत ने अल्लाहु अकबर और हर-हर महादेव के नारे लगाए।इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्लाहु अकबर और हर-हर महादेव के नारे पहले भी लगते थे और आगे भी लगेंगे। बीजेपी की आलोचना करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये लोग बांटने का काम करते हैं, दंगा करवाने का काम करते हैं लेकिन हमें इन्हें रोकना है।हमें तोड़ना नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करना है।
टिकैत ने कहा कि पहले भी अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे साथ-साथ लगाए जाते थे और आगे भी लगेंगे।उन्होंने भीड़ से अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे भी लगवाए। उन्होंने कहा, यूपी की जमीन को दंगा करवाने वालों को नहीं देंगे। राकेश टिकैत रविवार को मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान टिकैत ने ये भी कहा कि ये लड़ाई तीन काले कानूनों से शुरू हुई।
टिकैत ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक हम वहां से हटेंगे नहीं। हम किसी भी कीमत पर वहां से नहीं जाएंगे।हमें फसलों पर एमएसपी की गारंटी चाहिए और जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक पूरे देश में संयुक्त मोर्चा आंदोलन करेगा।
उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था 2022 से फसल में दाम दोगुने होंगे, 3 महीने बचे हैं, हम इसका प्रचार करेंगे।राकेश टिकैत ने मंच से कहा कि 9 महीने से आंदोलन हो रहा है लेकिन सरकार ने बात करना बंद कर दिया है।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com