अगस्त में 15 लाख लोग हुए बेरोजगार, राहुल बोले- रोजगार के लिए हानिकारक है मोदी सरकार

नई दिल्ली, (रुखसार अहमद)  मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से बेरोजगारी दर लगातार तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में बेरोजगारी को लेकर सीएमआईई ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में 15 लाख लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

CMIE के जारी आकड़ो के मुताबिक राष्ट्रीय बेरोजगारी दर भी अगस्त में तेजी से बढ़कर 8.32% हो गई, जो जुलाई में 6.95% थी। आंकड़ों से पता चलता है कि शहरी बेरोजगारी अगस्त में बढ़कर 9.78% हुई है, जो जुलाई में 8.3% थी। भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर आने से ठीक पहले मार्च में यह 7.27% थी।

ग्रामीण बेरोजगारी भी अगस्त में बढ़कर 7.64% हो गई, जो जुलाई में 6.34% थी, मुख्य रूप से खरीफ सीजन के दौरान कम फसल बुवाई के कारण ऐसा मना जा रहा है। वहीं, CMIE के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने मीडिया को बताया कि बेरोजगारी दर बढ़ी क्योंकि कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर कम हो गए है। बेरोजगारी के इन आकड़ो को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल ने ट्विट करते हुए लिखा कि ये सरकार नई नौकरियां तो क्या पैदा करेगी, जिनके पास काम है, उनको भी बेरोजगार करने पर लगी है। राहुल बोले मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है। वे किसी भी प्रकार के ‘मित्रहीन’ व्यवसाय या रोजगार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं।

देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है। जनहित में जारी। राहुल ने इस ट्वीट के साथ सीएमआईई की रिपोर्ट को भी साझा कि है। बता दें सरकारी आकड़ो से यह जानकारी मिली है की साल 2020-21 की पहली तिमाही में भारत का घरेलू उत्पाद 20.1% बढ़ा है।