दवा व्यवसायी मो.हासिम अंसारी की हत्या के आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी

डीएम से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की

दवा व्यवसायी मो.हासिम अंसारी के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर बुधवार एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में जिला औकाफ़ कमिटी के अध्यक्ष डॉ. साजिद अली खान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज, युवा विधानसभा अध्यक्ष अफ़ज़ल राणा, जुबैर आलम और हासिम अंसारी के पुत्र हामिद रज़ा शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल की ओर से डीएम को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें सीतामढ़ी थाना काण्ड सं.- 659/21 के सभी अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी एवं कुर्की जप्ती करने, मृतक के परिवार के बेरोजगार पुत्रों एवं नाबालिग पुत्रियों की शिक्षा-दीक्षा एवं पालन-पोषण हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से उचित मुआवजा एवं परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने और सहारा मेडिकल शिव मंदिर राजोपट्टी के दुकान पर परिजन को समुचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई।

जिला अधिकारी से मुलाकात के बाद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने बताया कि डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ परिजन को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिया जाएगा।

गौरतलब है कि 17 अगस्त 2021 को मेहसौल ओपी के अंतर्गत राजोपट्टी शिव मंदिर के सामने हुए जानलेवा हमला में बुरी तरह से घायल सहारा मेडिकल के मालिक मो. हासिम अंसारी की 20 अगस्त 2021 को पटना में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com