नानपुर प्रखंड के क्षेत्र संख्या 36 की समाजसेवी उम्मीदवार नुजहत जहां ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। चुनाव की घोषणा होते ही क्षेत्र के विभिन्न गांवो में नुजहत जहां का जन सम्पर्क अभियान तेज हो गया है। वह समाजिक न्याय के लिए संघर्ष करती रही है। समाज सेवा में हमेशा लिप्त रहती है। नुजहत जहां ने कहा कि हमारा लक्ष्य समाजसेवा है। इसलिए मैं जिला परिषद का चुनाव लड़ रही हूं, ताकि आम जनता की सेवा कर सकूं। पिछड़े हुए क्षेत्र का विकास कर सकूं। क्षेत्र संख्या 36 में विकास की लहर दौड़ा सकूं। शोषित वंचितों का हक हुकूक दिला सकूँ। उन्होंने कहा कि लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जनता बदलाव चाहती है। कौड़िया रायपुर, बाथ असली, पंडौल बुज़ुर्ग, मोहनी, गौरा, ददरी, गौरी, बिरार पंचायतों में जन सम्पर्क अभियान चलाया। बदरे आलम, कमरे आलम, मोहम्मद इमरान, साबिर हुसैन, मौलाना अहमद रजा, मोहम्मद एजाज ने कहा कि नुजहत जहां सुयोग्य उम्मीदवार है। उनकी जीत के लिए हम लोग प्रयासरत है। नुजहत जहां क्षेत्र में विकास कर सकती है। हमें ऐसे उम्मीदवार की तलाश थी जिसमें समाजसेवा का लालसा हो। वह तलाश नुजहत जहां के रूप में मिल गई। वहीं मोहम्मद असलम, मोहम्मद सरफराज़, मोहम्मद जफीर, मोहम्मद नकी अहमद एवं सरफे आलम ने कहा कि पिछले कई वर्षों से नुजहत सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष कर रही है। गरीब एवं वंचित की आवाज को उठाती रही हैं और उनके हक दिलाने का हरसंभव प्रयास करती हैं।