नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक मुस्लिम कबाड़ी वाले से जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दो लोग नजर आ रहे हैं जो कि एक मुस्लिम शख्स को जय श्री राम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
मुस्लिम शख्स की ओर से मना किए जाने के बाद भी दोनों लोग उसे धमकाते नजर आ रहे हैं। दोनों व्यक्ति मुस्लिम शख्स से यह पूछ रहे हैं कि उसे जय श्री राम का नारा लगाने में क्या दिक्कत है। अखिर में मजबूर होने के बाद व्यक्ति ने जय श्री राम का नारा लगाया। यह मामला उज्जैन के झारड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पीड़ित मुस्लिम व्यक्ति घूम-घूम कर कबाड़ी इकट्ठा करने का काम करता है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप दोनो लोग पीड़ित शख्स से कह रहे हैं हमारे गांव से कमाकर कैसे ले जा सकते हैं तू। जय श्री राम बोल, बोल जय श्री राम, हमारे गांव में कैसे घुसा तूं, जय श्री राम तो बोलना ही पड़ेगा। जब कबाड़ी वाले ने जय श्री राम बोल दिया तो आरोपियों ने उसे परेशान करना बंद कर दिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उज्जैन पुलिस ने कहा है कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को शुजा नाम के एक्टिविस्ट ने शेयर किया है।
बता दें इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने चूड़ी बेचने वाले शख्स को गिरफ्तार किया था। उसका पिटाई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें गुस्साई भीड़ चूड़ी बेचने वाले तसलीम अली को बेरहमी से पीटती दिख रही थी। 13 साल की बच्ची को गलत तरीके से छूने के आरोप में उसकी जमकर पिटाई की गई थी।