उत्तर प्रदेश के मेरठ में एआईएमआईएम के नेता ज़ुबैर अंसारी की गोली मारकर हत्या

28 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मेरठ में एआईएमआईएम के नेता ज़ुबैर अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी । जब ज़ुबैर अंसारी घर से बाहर निकल रहे थे उसी समय दो बाइक सवार ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी। मेरठ पुलिस कही न कही न सवालों के घेरे में है । जब एक पार्षद की शरेआम हत्या हो सकती है तो आम लोगो की बात ही छोड़िए । वही असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि आप बंगाल और केरल की बात करते हैं सबसे ज्यादा पॉलिटिकल किलिंग उत्तर प्रदेश में है #जस्टिस फॉर जुबैर । एआईएमआईएम के प्रवक्ता असीम वकार ने कहा है कि यूपी अपराध मुक्त का दावा करने वालों अभी तक जुबैर के कातिलों को क्यों नहीं पकड़ पाई। यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा है ज़ुबैर को इंसाफ दिलाने के लिए पार्टी हर मुमकिन लड़ाई लड़ेगी। वही पुलिस का कहना है की अभी जांच की जा रही है उसके बाद पता चलेगा कि ये राजनीतिक साजिश है या लेन देन का ।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com