मीडिया ट्रायल से मानसिक बीमारी का शिकार हो रहे है परिजन,उमर गौतम की बेटी ने वीडियो जारी कर बताई दर्दनाक कहानी

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) उत्तर प्रदेश के नोएडा में धर्मांतरण कराने के आरोप में यूपी एटीएस ने मोहम्मद उमर गौतम को गिरफ्तार किया था। उमर गौतम पर आरोप है की उन्होंने एक हजार लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है। इस मामले में उनकी बेटी फातिमा उमर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है की 2 महीनों से उनके पापा जेल है। लेकिन मीडिया ट्रायल के चक्कर में उनके परिवार की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ रहा है। फातीमा ने बताया की मीडिया ने उनके पापा पर जिहादी, आतंकवादी, और ISI से फंडिंग लेने का आरोप लगया है जो बेबुनियाद है। फातिमा ने कहा की मीडिया ट्रायल ने मेरे पापा को एक विलेन की तरह पेश किया है। उनके पास ऐसा कोई साबुत नहीं जिससे यह सबित हो जाए की उनके पापा धर्मांतरण का कोई रैकेट चलाते थे। उनपर लगे यह सारे इल्जाम गलत है। इतना ही नहीं मीडिया ने यह भी कहा की मेरे पापा ने दूसरी शादी की, अगर की है तो वो सारे साबुत किधर है। फातिमा ने इस बात को साफ इंकार करते हुए कहा की मेरे पापा कभी किसी के साथ अफयेर था और ना ही मेरे पापा ने दूसरी शादी की है। उन पर यह सारे आरोप झूठे लगए जा रहे हैं। मीडिया के इन सभी आरोपों के कारण हम मेंटली हरसमेंट हुए है। फातिमा का कहना है की उनके पिता बेकसूर है उन्हें बस राजनीतीक प्रापगेंडा के लिए टरगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा की अगर उनके पिता ने जबरदस्ती किसी का ब्रेन वाश करके धर्म बदलवाया है तो इसका साबुत कहा है। बिना किसी साबुत पर आरोप लगाना गलत है, जो मेरे पापा पर लगए जा रहे हैं। फातिमा का कहना है की मीडिया ट्रायल की वजह से उनसे कोई दोस्त और रिश्तेदार वास्ता नहीं रखना चाहता।

फातिमा ने बताया की हाल ही मे पुलिस ने एक चार्जशीट दायर की जिसमें उनके पिता के बारे में ऐसा कही नहीं लिखा वह जिहादी है, टेररिस्ट या उनके उपर NASA लगना चहिए। लेकिन मीडिया ट्रायल ने पहले ही अपना फैसला सुना दिया और उनके पिता को अरोपी बना दिया। उनकी बेटी का कहना की आप कैसे किसी की इमेज को अपने अनुमान के सहारे खराब कर सकते है। फातिमा ने बताया मीडिया ट्रायल के कारण उनकी मां की हेल्थ बहुत खराब है और छोटा भाई पढ़ाई नहीं कर पा रहा। इन सब बातों का उनके दिमाग पर बूरा असर पढ़ रहा है। हम बस इस बात से परेशान है की मेरे पापा को इंसाफ कब मिलेगा। मीडिया केवल मेरे पापा के केस को एक धर्मिक और राजनीतिक रगं देने की कोशिश कर रही है। उनकी बेटी का कहना है की मेरे पा एक टीचर थे वह सिर्फ लोगों को शिक्षा देने का काम करते थे। फातिमा को अदालत पर भरोसा है इसलिए वह चाहती है उनके पिता को जल्दी बेल मिल जाए।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com