पैसा कमाने में जुटी है सरकार, लोग कोरोना से अपना बचाव खुद करें : राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा है कि सरकार सिर्फ देश की संपत्ति बेचने में लगी है और लोगों को कोरोना से बचाने की परवाह नहीं है.

राहुल गांधी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि यह सरकार सब कुछ बेच रही है और इसका फोकस पैसा कमाने पर है, इसलिए लोगों को खुद इस महामारी से बचाव की चिंता करनी होगी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अगली महामारी के जोखिम से बचने के लिए टीकाकरण कार्यक्रमों में तेजी लाने की जरूरत है। कृपया अपना ध्यान रखें क्योंकि भारत सरकार सरकारी संपत्ति बेचने में व्यस्त है।

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के मामलों की संख्या में करीब 23 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटों में 46,164 नए मामले सामने आए हैं और 607 लोगों की मौत हुई है। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी 333725 है।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com