तुर्की, पाकिस्तानी फिल्म की कंपनियां सलाहुद्दीन अय्यूबी पर बनाएगी सीरीज
नई दिल्ली, इराक में पैदा होने वाले सलाहुद्दीन अय्यूबी के जीवन पर पाकिस्तान सीरीज बनाने जा रही है। इस फिल्म की सीरीज को अंसारी एंड शाह फिल्म्स मिलकर बनाएंगे। इस फिल्म का स्वगत करते हुए तुर्की की अकाली फिल्म्स के मालिक, निर्माता एमरे कोनुक ने शनिवार को ऐलान किया कि वह इस फिल्म को साइन कर रहे है। उन्हें इस प्रोजेक्ट को साइन करते हुए बहुत खुशी हुई की वो एक महान शख्स की बायोपिक पर काम करने जा रहे है। एमरे कोनुक ने इस बात की जानकारी ट्विट करके दी है। उन्होंने दुआ करते हुआ कहा की अंतर्राष्ट्रीय, संयुक्त प्रोजेक्ट “हमारे देश और हमारी कला जगत के लिए” सफल रहे। तुर्की और पाकिस्तान के अभिनेताओं की विशेषता वाली सीरीज की शूटिंग तुर्की में की जाएगी और इसके तीन सीज़न होने की संभवना है। कोनुक ने कहा कि वह “इतिहास और पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ने वाले इस महान व्यक्ति” पर बनी रही फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। वह चाहते है की इस किरदार को वो बाखूबी निभा पाए। इसे लेकर उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। बता दें सलाहुद्दीन अय्यूबी ने ही बैतुलमुक़द्दस को फतह किया था। सलाहुद्दीन अय्यूबी ने ही दुनिया की सबसे आधुनिक सल्तनत की बुनियाद रखी थी। उनके जरिये स्थापित की गई अय्यूबी सल्तनत ने 100 सालों तक आधी दुनिया पर राज किया। इस सल्तनत की सरहदें मिश्र से लेकर सीरिया, तुर्की, यमन, हिजाज़ और अफ्रीका तक फैली हुई थी। सलादीन ने क्रुसेडर्स को हराया और 1187 में जेरूसलम पर कब्जा कर लिया था। सलाहुद्दीन अय्यूबी दुनिया का पहला हुक्मरान था जिसने सबसे ज्यादा अस्पतालों और स्कूलों को बनावाया था। उनके जरिये बनाये गए अस्पतालों में दुनिया के सबसे बेहतरीन डॉक्टर काम करते थे। आपको ये जानकर शायद हैरानी हो कि दुनिया का पहला शिक्षा बजट सलाहुद्दीन अय्यूबी ने ही पेश किया था।