अफगानिस्तान में तालिबान के क़ब्ज़े के बाद अब तक 288 भारतीयों समेत 626 लोगों को निकाला जा चुका है
नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अफगानिस्तान से अब तक 228 भारतीयों समेत 626 लोगों को निकाला जा चुका है।
A total of 626 people including 228 Indian citizens have been evacuated from #Afghanistan till now. The number of Afghan Sikhs who have been evacuated is 77: Union Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/GhdG7jy6S4
— ANI (@ANI) August 24, 2021
उन्होंने कहा कि समूह में 77 सिख अफगान शामिल हैं जिन्हें काबुल से निकाला गया है।