अफगानिस्तान में फंसे 228 भारतीयों सहित 626 लोगों को निकाला जा चुका: हरदीप सिंह

अफगानिस्तान में तालिबान के क़ब्ज़े के बाद अब तक 288 भारतीयों समेत 626 लोगों को निकाला जा चुका है

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स )   केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अफगानिस्तान से अब तक 228 भारतीयों समेत 626 लोगों को निकाला जा चुका है।

उन्होंने कहा कि समूह में 77 सिख अफगान शामिल हैं जिन्हें काबुल से निकाला गया है।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com