शिक्षको व छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

मवाना। भारती महिला एवं जनकल्याण समिति व मवाना कोचिंग संघ की ओर से शिक्षा वातावरण बहाल करने सहित शिक्षको व छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु दस सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को तय कार्यक्रम के अनुसार भारती महिला एवं जनकल्याण समिति व मवाना कोचिंग संघ के शिक्षा वातारण बहाल कार्यक्रम के तत्वाधान में शिक्षक व छात्र एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे जहां एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि प्ले स्कूल से लेकर उच्च कक्षा तक बची हुई प्रत्येक कक्षा शुरू करने, पूरी क्षमता तथा पूरे घंटे चलाने, लॉक डाउन में आर्थिक रूप से कमजोर हुए परिवारों को शिक्षा जारी रखने के लिए विशेष सहायता, अभिभावकों को राहत हेतु प्राइवेट स्कूलों में भी सरकारी किताबे व ड्रेस उपलब्ध कराने, स्कूल खोलने या न खोलने व छात्रों के स्कूल जाने या न जाने का फैसला स्कूल प्रबंधकों तथा छात्रों पर छोड़ने, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, मदरसे सहित सभी शिक्षण संस्थानों में पूर्व की भांति शिक्षा वातावरण बहाल करने, आदि सहित छात्रों व शिक्षको की समस्या तथा मांगों को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। मवाना कोचिंग संघ के अध्यक्ष धीरू यादव ने कहा कि यदि छोटी कक्षा के बच्चे ही नहीं पढ़ेंगे तो प्रमोट करने पर वो क्या लिखेंगे? और न तो अलग अलग शिफ्ट में शिक्षक पढ़ा सकते हैं न ही ड्राइवर बार बार अलग अलग समय में छात्रों को ला सकते हैं। प्रदेश सचिव एम बिलाल मंसूरी ने कहा कि सरकार स्कूलों को खोलने का आदेश दे चुकी है और इससे पहले भी कई बार बीच बीच में स्कूल खुले भी हैं लेकिन दो साल बाद भी पूरी तरह शिक्षा वातारण बहाल नही हो सका है मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि हम स्कूलो, छात्रों और शिक्षकों के साथ अन्य जो समस्याएं हैं हम उनके समाधान की मांग करते हैं आगे कहा कि पूर्ण संक्रमण के दौरान भी विदेशों में प्राइमरी स्कूल चलते रहे इससे पता चलता है कि विदेशी लोग हमारी शिक्षा को कमजोर रखना चाहते हैं, और यदि सरकार छात्रों को मोबाइल, बेहतर इंटरनेट स्पीड और रिचार्ज भत्ता नही दे सकती तो भविष्य में स्कूल बंद करने का आदेश न दिया जाए। इस दौरान समाजवादी अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य जुनैद कुरैशी व भारती महिला एवं जनकल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमपाल शर्मा ने भी अपने विचार रखे। मांगे पूरी न होने पर भारती महिला एवं जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन मलिक ने धरना देने की चेतावनी दी। इस दौरान यहां पर रियाजुद्दीन मलिक, नकीब, अहमद फ़राज़, मौलाना मुबीन, साजिद प्रधान, मास्टर फैसल, राहिल, अनमोल आदि अनेक संख्या में मौजूद रहे।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com