नई दिल्ली (असरार अहमद) उत्तर प्रदेश के कानपूर थाना अकबरपुर में युवक के साथ मार पीट की घटना सामने आई थी कुछ लोगों ने अनुसूचित जाति सरमन संखवार को लात घूंसों से जमकर पिटाई की थी थाना अकबरपुर (कानपूर) के निवासी संजय पाल और अन्यं लड़कों ने संखवार को कुछ दिन पहले मारा पीटा था और उसके साथ गली गलौच की थी जिसके सम्बन्ध में सरमन सखवार और उसके पिता ने पुलिस थाने में तहरीरी शिकायत दर्ज कराई थी अब पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए संजय पाल और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
— Kanpur Dehat Police (@kanpurdehatpol) August 21, 2021
पुलिस ने बताया है कि मामले की जाँच के बाद पता चला कि सरमन टेंट लगाने का काम करता है कुछ दिन पहले संजय पाल ने सरमन संखवार को अपनी बहन से बात करते हुए देख लिया था जिसके बाद संजय ने सरमन को मना भी किया था।
थाना अकबरपुर के ग्राम आघू कमालपुर में युवक के साथ मारपीट की घटना मे #Kanpurdehatpol द्वारा की गयी कार्यवाही-03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। @Uppolice https://t.co/X9B0N9KViV pic.twitter.com/Emm112vtGx
— Kanpur Dehat Police (@kanpurdehatpol) July 10, 2021
लेकिन फिर दूसरी बार भी सब्जय ने सरमन को अपनी बहन से बात करते हुए देख लिया और दोबारा मना किया जब सरमन ने बात नहीं मानी तो संजय पाल ने कुछ और लोगों को बुला कर सरमन के साथ मारपीट की और गली गलौच किया,जमकर लात घूंसों से उसकी पिटाई की । पुलिस ने मिल्लत टाइम्स के ट्वीट का रिप्लाई करते बताया की इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की ज़्यादा जानकारी के लिए पूरी टीम लगाई गई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित को सुरक्षा भी दे दी गई है और अभी मौके पर स्तिथि सामान्य है।