अकबरपुर मार पीट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया,कहा मौके पर स्तिथि सामान्य है

नई दिल्ली (असरार अहमद) उत्तर प्रदेश के कानपूर थाना अकबरपुर में युवक के साथ मार पीट की घटना सामने आई थी कुछ लोगों ने अनुसूचित जाति सरमन संखवार को लात घूंसों से जमकर पिटाई की थी थाना अकबरपुर (कानपूर) के निवासी संजय पाल और अन्यं लड़कों ने संखवार को कुछ दिन पहले मारा पीटा था और उसके साथ गली गलौच की थी जिसके सम्बन्ध में सरमन सखवार और उसके पिता ने पुलिस थाने में तहरीरी शिकायत दर्ज कराई थी अब पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए संजय पाल और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है

पुलिस ने बताया है कि मामले की जाँच के बाद पता चला कि सरमन टेंट लगाने का काम करता है कुछ दिन पहले संजय पाल ने सरमन संखवार को अपनी बहन से बात करते हुए देख लिया था जिसके बाद संजय ने सरमन को मना भी किया था।

लेकिन फिर दूसरी बार भी सब्जय ने सरमन को अपनी बहन से बात करते हुए देख लिया और दोबारा मना किया जब सरमन ने बात नहीं मानी तो संजय पाल ने कुछ और लोगों को बुला कर सरमन के साथ मारपीट की और गली गलौच किया,जमकर लात घूंसों से उसकी पिटाई की । पुलिस ने मिल्लत टाइम्स के ट्वीट का रिप्लाई करते बताया की इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की ज़्यादा जानकारी के लिए पूरी टीम लगाई गई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित को सुरक्षा भी दे दी गई है और अभी मौके पर स्तिथि सामान्य है।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com