ओवैसी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ‘यहां महिलाओं पर हो रहा अत्याचार और उनकों अफगानिस्तान की चिंता हो रही है

भारत में करीब 10 फीसदी लड़कियां पांच साल की उम्र से पहले ही मर जाती हैं, लेकिन अफगानिस्तान की चिंता हो रही है। उन्होंने कहा कि “भारत में महिलाओं के खिलाफ अनगिनत अत्याचार होते हैं, लेकिन केंद्र को अफगान महिलाओं की चिंता है

नई दिल्ली : एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ कहा है कि ”आतंक के जरिए सरकार बनाने वालों का वजूद स्थायी नहीं है” और दूसरी तरफ एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ” यहां महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है और वे अफगानिस्तान को लेकर चिंतित हैं “।

दरअसल, तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद वहां की महिलाएं अपने अधिकारों और अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों से डरी हुई हैं। ऐसे में भारत समेत दुनिया के कई देशों ने अफगानिस्तान के हालात पर चिंता जाहिर की है. केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों और बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने भी तालिबान के खिलाफ कड़े बयान दिए हैं, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की है.
असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में जारी एक बयान में कहा कि ”भारत में करीब 10 फीसदी लड़कियां पांच साल की उम्र से पहले ही मर जाती हैं, लेकिन अफगानिस्तान की चिंता हो रही है। उन्होंने कहा कि “भारत में महिलाओं के खिलाफ अनगिनत अत्याचार होते हैं, लेकिन केंद्र को अफगान महिलाओं की चिंता है।”

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com