NRC पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी कराने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. यह जानकारी सरकार ने लोकसभा में दी। लोकसभा सांसद निखिल ने पूछा कि क्या सरकार ने अनुसूचित जनजातियों पर डेटा संकलित करने के लिए एक अलग एनआरसी का प्रस्ताव रखा है। इसके जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार ने आज तक राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी कराने का कोई फैसला नहीं लिया है.
गौरतलब है कि एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर कई सवाल उठ चुके हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भगत ने भी पूरे मामले पर टिप्पणी की है। उन्होंने असम की अपनी यात्रा के दौरान स्पष्ट किया कि सीएए और एनआरसी का हिंदू-मुस्लिम विभाजन से कोई लेना-देना नहीं है और कुछ लोग अपने राजनीतिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए दो मुद्दों को सांप्रदायिक के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस नागरिकता कानून से किसी मुसलमान को नुकसान नहीं होगा.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com