शाहनवाज के हमलावरों की चार रोज के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई तो एस.एस.पी दफ्तर के सामने धरने की दी चेतावनी

शाहनवाज के हमलावरों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किए जाने के विरोध में मुस्लिम भाईचारा के लोगों ने पंजाब पुलिस के खिलाफ फिर की नारेबाजी

मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट

जालंधर, 06 अगस्त  नकोदर-नूरमहल मार्ग पर फ्रूट दुकानदार शाहनवाज पुत्र शकरुद्दीन पर हुए जानलेवा  हमले के 11 दिन बीत जाने के बाद पुलिस की ओर से कोई गिरफ्तारी नहीं होने के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में भारी रोश पाया जा रहा है।
इस बाबत मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने आज नकोदर रेलवे रोड स्थित मदनी मस्जिद के बाहर पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर  शाहनवाज पर हमला करने वाले  सतनाम सिंह उर्फ सत्ता  व उनके  8 साथियों को 4 दिनों के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया, तो मुस्लिम भाईचारे के लोग एस एस पी कार्यालय जालंधर के बाहर  धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर मस्जिद ए कुबा खामबरा जालंधर के प्रधान मो. मजहर आलम मजाहिरी, मदनी मस्जिद नकोदर के प्रधान अब्दुल सत्तार ठेकेदार और डा. इम्तियाज अहमद  मलेरकोटला वाले ने कहा कि नकोदर के अंदर मुस्लिम  भाईचारे  पर बार-बार हमले हो रहे हैं लेकिन पुलिस की ओर से जो कार्रवाई होनी चाहिए थी वह नहीं हुई जिससे मुस्लिम भाईचारे में पंजाब पुलिस के खिलाफ बहुत गुस्सा पाया जा रहा है । उन्होंने पुलिस को अंतिम चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने चार दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया, तो वे एस एस पी कार्यालय के सामने धरना देंगे और पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार का पुतला फूंकेंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सतनाम सिंह उर्फ सत्ता  नामी शख्स अब भी वीडियो जारी कर के  मुस्लिम भाईचारे को  धमकियां दे रहा है। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।  उन्होंने कहा कि पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है लेकिन नतीजा जीरो है।
उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई की शाम 5.30 बजे नूर महल रोड पर फल की दुकान कर रहे  शाहनवाज  से बार-बार रंगदारी  मांगता था। नहीं देने पर उसने तीन मोटरसाइकिल पर हथियारों से लैस होकर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया।
जब-जब सत्ता की ओर से रंगदारी व धमकियां दी जाती थी। पीड़ित शाहनवाज पुलिस को  बार-बार रंगदारी व धमकियों बारे जानकारी देता था। उसके बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर वक्त रहते कार्रवाई की जाती तो इस तरह के हमले नहीं होती।
शाहनवाज के पिता शकर-उद-दीन का कहना है कि इससे पहले भी सत्ता नामी व्यक्ति ने लाखों रुपये मांगे तो मेरे बेटों ने तीनों दुकान बंद कर अपने गांव नानौता जिला सहारनपुर चले गए थे।लेकिन मुस्लिम भाईचारे की जिद के चलते वे फिर यहां आ गए।  अंत में यही हुआ जिस चीज का उन्हें डर था। उन्होंने पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष  मो. सलीम, कारी इकराम , हाजी मीर मसूद अनवर,शाहिद, मो. अंसार, शहजाद खान, आसिफ खान, शिरू गुर्जर, सिद्दीक गुर्जर, मोलवी महफूज-उर-रहमान, दिलशाद खान वअन्य उपस्थित थे।

कैप्शन
अब्दुल सत्तार ठेकेदार, डॉ. इम्तियाज, मजहर आलम कारी इकराम , हाजी मीर मसूद अनवर और मुस्लिम भाईचारे के लोग मदनी मस्जिद नकोदर के बाहर पंजाब पुलिस के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन करते हुए।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com