ऑल इंडिया जमात ए सलमानी ट्रस्ट टीम लुधियाना की बड़ी कामयाबी! जल्दी ही रखा जाएगा इस्लामिक स्कूल का नींव पत्थर

मेराज़ आलम

लुधियाना ऑल इंडिया जमात ए सलमानी ट्रस्ट पंजाब द्वारा जनाब हाजी शहजाद हुसैन सलमानी साहब प्रदेश महासचिव की अध्यक्षता में जनाब हाजी मुंतजीर सलमानी साहब, सरपरस्त लुधियाना के निवास पर मीटिंग का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब खैरुल बशर सलमानी साहब के ऐजेंडा पढेगा समाज तो बढ़ेगा समाज के तहत लुधियाना में इस्लामिया स्कूल की जल्द से जल्द संगे बुनियाद रखे जाने के विषय पर चर्चा हुई। और जल्दी से जल्दी लुधियाना में इस्लामिक स्कूल की बुनियाद रखे जाने का सभी मेंबरान ने जोरदार स्वागत करते हुए करतल ध्वनि से तालियों गड़गड़ाहट के बीच एकमत होकर एजेंडा पास किया।
जनाब नाजिम सलमानी, जिला अध्यक्ष लुधियाना, इरफान सलमानी, जिला महासचिव लुधियाना की बेहतरीन कोशिशों के चलते ऑल इंडिया जमात ए सलमानी रजी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जनाब खैरुल बशर सलमानी साहेब के एजेंडा पढ़ेगा समाज तो बढ़ेगा समाज के तहत खोले जाने वाले इस्लामिक स्कूल को जिला लुधियाना की पूरी टीम का और शहर के कोने कोने से सर्वसमाज के लोगो का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
सलमानी भाइयों ने इस वैश्विक महामारी के बावजूद भी सर्वसमाज की भलाई और अपने बच्चो के आने वाले वक्त में अच्छे मुस्तकबिल हेतु इस्लामिया स्कूल के लिए छह-सात महीनों में टीम लुधियाना ने ₹200000 रुपए जमा किए। इस मौके पर जनाब असगर सलमानी साहब कैशियर जिला लुधियाना ने इस योगदान के लिए सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया।
‌ मीटिंग के दौरान जनाब शहजाद हुसैन सलमानी महासचिव प्रदेश पंजाब के आग्रह पर टीम लुधियाना के ओहदेदारान ने बड़ा दिल दिखाते हुए निर्माण सामग्री का भी योगदान देने का ऐलान किया। जनाब सलमान रहबर सलमानी द्वारा 1000 ईटें, जनाब वरीश सलमानी हैबोवाल 1000 ईटें, यूथ अध्यक्ष जनाब महफूज सलमानी द्वारा 1000 ईटें, जनाब नसीम मेहरबान सलमानी द्वारा 1000 ईट, जनाब यूनुस सलमानी जिला उपाध्यक्ष द्वारा 10 कट्टे सीमेंट, जनाब महफूज रॉयल सलमानी द्वारा 10 कट्टे सीमेंट का योगदान देने का वादा किया।
27 जुलाई की राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जनाब मंजूर आलम सलमानी की आकस्मिक लुधियाना यात्रा और पंजाब प्रदेश महासचिव जनाब शाहजाद हुसैन सलमानी से उनके घर पर हुई मुलाकात के बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि ऑल इंडिया जमात ए सलमानी रजि ट्रस्ट पंजाब द्वारा समाज हित में कोई बड़ा कार्य किया जाना है। याद रहे की उसी दिन जनाब शहजाद हुसैन सलमानी द्वारा सहारनपुर में दो गरीब बच्चियों की शादी में दिए गए 50000/- हजार रुपए जनाब मंजूर आलम सलमानी जी को सौंपे गए थे जो उन्होंने जरूरतमंद परिवार को सहारनपुर पहुंचाए थे।
जनाब शहजाद हुसैन सलमानी ने बोलते हुए कहा कि पिछले 30 सालों में पहली बार लुधियाना में कोई सलमानी संस्था पूरा लेखा जोखा समाज के सामने रख रही है। और वह ऑल इंडिया जमात ए सलमानी ट्रस्ट की टीम हैं। यह बात काबिले गौर है कि कौम व समाज की अमानत पूरी पारदर्शिता के साथ समाज हित में लगाई जा रही है।
ऑल इंडिया जमात ए सलमानी रजी ट्रस्ट लुधियाना कुछ दिनों से समाज के लोगों में आपस में तनातनी कराने वाले और मीडिया द्वारा सुर्खियां बटोरने वाले अपने उन भाइयों से यह अपील करती है कि कागजी सुर्खियां बटोरने से कुछ भी हासिल नहीं होगा। पहले समाज हित में कुछ करगुजारी करें फिर की गई कारगुजारीयों को समाज के बीच रखें।
उन्होंने कहा मैं उन सभी दोस्तों जो दूसरे लोगो के बहकावे व बड़े पदो के दिए गए लालच से अलग हुए है को भी याद दिलाना चाहता हूं कि समाज को गुमराह करने वालों को पहचाने और पीछे बैठकर खेल खेलने वाले से बचें। उन्होंने टीम लुधियाना का नया नारा दिया एक समाज एक आवाज सलमानी समाज – जिंदाबाद। मीटिंग में सलमानी समाज के उपस्थित जनाब नाजिम सलमानी, जनाब इरफान सलमानी, जनाब पंजाब प्रभारी परवेज सलमानी, जनाब शहजान सलमानी, जनाब हाजी सलीम सलमानी जनाब लियाकत सलमानी, जनाब मतलूब भूरा सलमानी, जनाब सलमान रहबर सलमानी, जनाब पप्पू सलमानी, हाजी शाह नजर सलमानी, महबूब सलमानी, इस्तकार सलमानी, राशिद सलमानी, फरमान सलमानी, सलीम सलमानी, शौकीन सलमानी, साजिद सलमानी के साथ साथ काफी लोग उपस्थित थे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com