वैक्सीनेशन दिवस के अवसर पर घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उमड़ा जनसैलाब

रिपोर्टर; मुज़फ्फरूल इस्लाम।

घोसी,मऊ| टीकाकरण महाअभियान को लेकर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिला एवं आयुर्वेदिक अस्पताल अमिला सहित अन्य जगहों पर कोविड 19 के पंजीकरण एवं टीकाकरण को लेकर क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ रही। उत्साह के साथ चिलचिलाती धूप में लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे। महाअभियान को देखते हुए काउंटरों की संख्या बढ़ाई गई थी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी टीकाकरण एवं पंजीकरण को लेकर मुस्तैद रहे। जबकि टीकाकरण को लेकर आये लोग बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिग के एक दुसरे से सटे रहे।वहीं सुरक्षा एवं शांति को लेकर पुलिस भी चक्रमण करती रही।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com