पेगासस मुद्दे पर विपक्ष चलाएगा अपनी संसद ,राहुल गाँधी के घर हो बैठक

नई दिल्ली.(असरार अहमद ) पेगासस जासूसी विवाद पर केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है.और अब संसद का मानसून सत्र भी ख़त्म होने को है . जिसकी वजह से विपक्षी पार्टियां मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के नेतृत्व में सुबह 10 बजे एक बैठक करेंगें . इस बैठक में इस बात का भी फैसला लिया जा सकता है कि पार्लिमेंट परिसर के बहार अपनी एक संसद लगाएंगे क्योंकि विपक्षी दल लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि सरकार उनकी बात को जनता तक नहीं पहुँचने दे रही है और केवल विधेयक पे विधेयक पास कर रही है कोई चर्चा नहीं हो रही है.
विपक्ष का कहना है कि सरकार किसी भी मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार नहीं है चाहे वह किसान का मुद्दा हो या मंगाई का मुद्दा हो या फिर बढ़ती बेरोज़गारी हो सरकार हर जगह फेल साबित हुई है जिसकी वजह से चर्चा से बचना चाहती है।
विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है जिस पर सरकार को खुली बात करनी होगी.गौरतलब है कि 19 जुलाई को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से, विपक्ष के विरोध और पेगासस और किसानों के मुद्दे पर पर चर्चा की मांगों के कारण संसद मुश्किल से ही चल पाई है.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com