बिहार: रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों का हमला, स्टेशन मास्टर को बनाया बंधक

पुलिस की वर्दी में नक्सली सुबह करीब छह बजे चोरा थाने पहुंचे और स्टेशन मास्टर विनय कुमार के केबिन में घुस गए. उन्होंने विनय कुमार को ऑपरेशन रोकने का आदेश दिया क्योंकि वह इलाके में ‘नक्सल सप्ताह’ मना रहे थे।

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) बिहार में शनिवार सुबह नक्सलियों के एक समूह ने पटना-कोलकाता लाइन पर एक रेलवे स्टेशन पर हमला कर स्टेशन मास्टर को करीब आधे घंटे तक बंधक बनाकर रखा. नक्सलियों ने स्टेशन भवन को उड़ाने की भी धमकी दी. चोरा रेलवे स्टेशन की घेराबंदी के कारण 4 घंटे से अधिक समय तक रेलवे लाइन पर ट्रेन यातायात प्रभावित रहा. गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित यह इलाका जमुई जिले में आता है.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com