प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना था कि मंहगाई लगातार बढ़ती जा रही है लोगों के पास पैसे नहीं है ,नौजवानों के पास जॉब नहीं है, और देश के प्रधान मंत्री मौन पे हैं उन्हें जनता की कई फ़िक्र नहीं है।
नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम उत्पादों, सब्जियों और दूध की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भारी विरोध प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान महिला प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां और पोस्टर लिए विरोध करती नजर आईं।
Chandigarh | Congress workers stage protest against Central government on the issue of rising prices of vegetables, milk and hike in fuel prices pic.twitter.com/27FIhPBk6y
— ANI (@ANI) July 13, 2021
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना था कि मंहगाई लगातार बढ़ती जा रही है लोगों के पास पैसे नहीं है ,नौजवानों के पास जॉब नहीं है, और देश के प्रधान मंत्री मौन पे हैं उन्हें जनता की कई फ़िक्र नहीं है।