बातचीत को तैयार नहीं केंद्र सरकार, जारी रहेगा किसानों का आंदोलन : राकेश टिकैट

“केंद्र सरकार की बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम 22 जुलाई को दिल्ली जाएंगे और संसद में धरना देंगे। वहां रोजाना 200 लोग पहुंचेंगे”

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैट ने ऐलान किया है कि केंद्र सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं है इसलिए किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. राकेश टिकैट ने अपने बयान में कहा, ”किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

केंद्र सरकार की बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम 22 जुलाई को दिल्ली जाएंगे और संसद में धरना देंगे। वहां रोजाना 200 लोग पहुंचेंगे।”

 

 

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com