अजमल फाउंडेशन द्वारा एक करोड़ 64 लाख की जरूरतमंदों को मदद

संवाद सहयोगी मिल्लत टाइम्स
आसाम : अजमल फाउंडेशन द्वारा आज आसाम के जमुना मुख में स्थानीय विधायक और पूर्व मेंबर ऑफ पार्लिमेंट मिस्टर सिराजुद्दीन मैनेजिंग ट्रस्टी अजमल फाऊंडेशन की मौजूदगी में लगभग डेढ़ करोड रुपए की राशि जरूरतमंदों को बांटी गई।
अजमल फाउंडेशन द्वारा यह राशि उन अध्यापकों को दी गई जिन्हें सरकारी सहायता नहीं दी गई।
गरीबों और विधवाओं के लिए भी बड़ी राशि अजमल फाउंडेशन की तरफ से दान की गई है।
अजमल फाउंडेशन के सदस्य नईम चौधरी ने बताया कि ऐतिहासिक सराहनीय कार्य इतिहास के पन्नों में हमेशा लिखे जाएंगे।
अजमल फाउंडेशन ने जमुनामुख समूह के 175 परिवार को 1 करोड़ 64 लाख रुपये बांटे हैं।
गरीबी रेखा से नीचे के 25 व्यक्तियों को 2 लाख रुपये से 50 लाख रुपये की सहायता,

56 विकलांग व्यक्तियों को 24,000 रुपये एक मुश्त कुल 13 लाख 44 हजार रुपये की सहायता
लाभार्थी मौलाना बदरुद्दीन अजमल, सिराजुद्दीन अजमल और अजमल फाउंडेशन के निदेशक डॉ खसरूल इस्लाम को उनकी वित्तीय सहायता के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में भी अजमल फाऊंडेशन लोगों की खूब मदद की थी नईम चौधरी ने यह भी बताया कि ऐसे हजारों महान कार्यों में शामिल अजमल फाउंडेशन पर हमें गर्व है!
रब अजमल परिवार को हमेशा स्वस्थ रखे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com