शायर मुनव्वर राना के घर देर रात पुलिस की छापे मारी

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स )   मशहूर शायर मुनव्वर राना के लखनऊ के उनके घर में अचानक देर रात यूपी पुलिस ने तलाशी ली है। मुनव्वर राना के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस अचानक घर में घुस आई और उसने बिना किसी वारंट दिखाए यह तलाशी ली। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने उन्हें कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। हालाँकि इस मामले में पुलिस की ओर से अब तक न तो पुष्टि की गई है और न ही इसका खंडन किया गया है। पुलिस की इस कथित कार्रवाई के बारे में कुछ साफ़ तो नहीं है कि यह क्यों की गई, लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही मुनव्वर राना के बेटे पर फ़ायरिंग किए जाने को लेकर कार्रवाई की गई है।

https://fb.watch/6w1GfbTRyx/

बहरहाल, मुनव्वर राना की बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राना ने रात में तलाशी लिए जाने को लेकर पुलिस पर ‘गुंडागर्दी’ करने और महिलाओं के साथ ‘अभद्रता’ करने का भी आरोप लगाया है।

एक रिपोर्ट में जिस मुनव्वर राना के बेटे तबरेज मामले में यह कार्रवाई किए जाने की बात की गई है वह मामला 28 जून को हुए हमले से जुड़ा है। तबरेज राना पर दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। फ़ायर किए गए दोनों राउंड की गोलियाँ उनकी गाड़ी में लगी थी। हमलावर वहाँ से भागने में कामयाब रहे थे।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com