लुधियाना ( मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट ) इदारे-ऐ-शरीया पंजाब की तरफ से मौलाना फारूक आलम की अध्यक्षता में के एक वफद जिसमे हाजी अब्दुल सत्तार, हाजी जमाल अख्तर,इमरान खान, हाजी सलीम लुधियाना पुलिस कमिशनर से मिला और उनको सारे घटना कर्म से अवगत करवाया और माँग की के वसीम रिज़वी साबका चेयरमैन शिया वक़्फ़ बोर्ड उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द मुस्लिम लोगो की भावनाओं को ठेस पोहचाने और कुरान की 26 आयातों के साथ छेड़छाड़ करने और कुरान के पन्नों को फाड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाये और जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाये।इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुये मौलाना फारूक आलम ने कहा कि वसीम रिज़वी दुआरा कुरान के साथ छेड़छाड़ करने और उसकी बेअदबी करना हर लिहाज से गलत है कुरान में कोई तब्दीली की गुंजाइश नही है और ना ही कभी हो सकती है कुरान अल्लाह की तरफ से उतारी गयी एक पाक मुक़दस किताब है और अपने आप मे एक मुकम्मल किताब है जिसमें तबदीली नही की जा सकती है ऐसा घटिया काम कर वसीम रिज़वी ने सभी सन्सार के मुस्लिम समुदाय से संबंधित लोगो की भावनाओं को आहत किया है।इस मौके पर इदारे ऐ शरिया के सरपरस्त हाजी अब्दुल सत्तार ने कहा जहां कुरान पड़ कर लोग सही रास्ते पर चलते है और इंसानियत की तरफ चल कर देश और समाज में सेवा करते हैं उस कुरान के विशेय में वसीम रिज़वी की गलत बयान बाज़ी करना बहुत दुख की बात है इस पर मुस्लिम समाज चुप नही बैठेगा।इस अवसर पर हाजी जमाल अख्तर ने कहा कि कुरान पाक मे इंसानियत को तर्ज़ी दी गयी है और मानवता का पाठ पढ़ाया गया है इसके विपरीत वसीम रिज़वी कुरान के साथ छेड़छाड़ कर सभी मुस्लिम की भावनाओ को भड़काने का काम कर रहा है।इस अवसर पर एडवोकेट मेहर अली ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुये कहा कि इस इंसाफ की लड़ाई में वकील भाईचारा मुस्लिम समाज के साथ खड़ा है और आने वाले समय मे वसीम रिज़वी के खिलाफ कानूनी लड़ाई में अपना भरपूर योगदान देंगे और लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक भी जाना पड़ा तो हम पीछे नही हटेंगे और वसीम रिज़वी के खिलाफ क़ानूनी लडाई लड़ते रहेंगे।इस अवसर पर इमरान खान ने प्रेस से बात करते हुऐ कहा कि वसीम रिज़वी अपनी सस्ती और घटिया लोकप्रियता को पाने और कुछ देश विरोधी ताकतों के इशारे पर देश का सौहार्द और भाईचारा खराब करना चाहता है जो के बहुत शर्मनाक और निंदनीय है।पुलिस कॉमिशनर लुधियाना से मांग करते है कि वसीम रिज़वी पर मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पोहंचाने और कुरान के पन्नो के फाड़ने पर उसके खिलाफ जल्द से जल्द मामला दर्ज कर उसको ग्रिफ्तार किया जाये ताकि पंजाब के मुस्लिम को इंसाफ मिल सके और देश मे अमन शांति कायम रह सके।अगर ऐसा नही होता तो पूरे पंजाब का मुसलमान सड़को पर उतरकर अपना रोष व्यक्त करेगा।इस मौके पर हाजी महमूद,मौलाना हसन रज़ा, खामीद अली,हाफिज शमशाद रज़ा, मुफ्ती शरफ़े आलम,मो याकूब,हाजी शमीम,मो असलम, मो परवेज़,जावेद अली,अनीस खान, सलाम ठेकेदार, गुलाम मोहम्मद,मो शमशुद्दीन, इफ्तिखार मो,साजिद खान,ज़ीशान खान वगेरा मौजूद थे।