पुलिस चौकी के नाक के नीचे ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप

मुज़फ्फरूल इस्लाम   घोसी(मऊ)। घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला में पुलिस चौकी के नाक के नीचे उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं ट्रेडिंग ट्रेड टेस्ट सेंटर चलाने वाले एक युवक को शुक्रवार को दिन में चार की संख्या में आये अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया एवं फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। आधा दर्जन से अधिक गोली चलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।सूचना मिलते ही अनान फानन में मौके पहुँचे पुलिस अधीक्षक सुशील घुले एवं सीओ नरेश कुमार ने जाँच पड़ताल शुरू कर दिया जबकि पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से घायल युवक इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया कि गम्भीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के चुम्मानार निवासी पिंटू राजभर पुत्र रामसमुझ राजभर उम्र 38 वर्ष अमिला रामलगन गर्ल्स डिग्री कालेज के पास रिहायसी मकान में लगभग आठ महीने से अमन ट्रेडिंग ट्रेड टेस्ट सेंटर एवं कौशल विकास मिशन चलाता था।जिसमें दो युवतियां भी कार्य करती है। कोरोना संक्रमण के कारण बन्द पड़े सेंटर को आज सुबह दस बजे खोल अपने कर्मचारियों के साथ बैठा था। तकरीबन सवा ग्यारह बजे के आस पास बाइक सवार बेख़ौफ लगभग चार की संख्या में आये बदमाशों ने पुलिस चौकी से चन्द दूरी पर सेंटर में बैठे पिंटू राजभर पर ताबड़तोड गोलियां बरसानी शुरू कर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये। गम्भीर रूप से घायल युवक को बदमाशों ने कंधे एवं सर में चार गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया। जबकि मौके से आधा दर्जन पिस्टल के खोखे एवं बारह बोर खोखे मौके पर मौजूद थे। गोली चलते ही वहाँ उपस्थित युवतियां पीछे बने केबिन में दुबक गई। जबकि ऊपर रह रहे मकान स्वामियों में दहशत हो गई । जानकारी होने पर मौके पर पहुँची पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से गम्भीर रूप से घायल युवक को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया।सूचना पर पहुँचे सीओ घोसी एवं कोतवाली प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने मौके पर पहुँच गहन जाँच पड़ताल शुरू कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनो सहित ग्रामीणों ने मौके पर पहुँच हो हल्ला कर सड़क जाम करने का प्रयास किया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने मौके पर पहुँच लगभग दो घण्टे तक गहन जांच पड़ताल शुरू कर हत्या के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।मौके पर पहुँचे डॉग सक्यावड एवं फोरेंसिक टीम ने सघन जाँच पड़ताल शुरू कर दिया।मौके पर कई थानों की पुलिस,महिला थाना की पुलिस,क्राइम ब्रान्च एवं उपजिलाधिकारी घोसी डॉ सीएल सोनकर घटना स्थल पर मौजूद रहे।मृतक चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर था।मृतक की आठ माह की पुत्री परी है। माता सुभावती एवं पत्नी अनुराधा का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।

बाइट! सुशील घुले (पुलिस अधीक्षक मऊ)

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com