बीदर युवा पार्षद वैक्सीन के लिए किया जागरूक अभियान !

कर्नाटक (बीदर)  हनमंत मलकापुरे नवनिर्वाचित पार्षद रहीम खान विधायक के नेतृत्व में कोविड वैक्सीन लेने के लिए हर घर में जागरूकता कार्यक्रम, कहा वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है उसने कोरोना टीका लिया तथा आज करीब 150 स्थानीय लोगों को कोविड का टीका लग चुका है।

पहले उन्होंने शिक्षित सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम किया और लोगों को जागरूक करने का अनुभव और नव निर्वाचित हनमंत मलकापुरे पार्षद बीदर तथा आज कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया गया टीका शिविर ख्वाजा अबुल फैज दरगाह वार्ड नंबर 33 कोविड वैक्सीन अभियान और वार्ड नंबर 33 के नवनिर्वाचित गुलाम अली पार्षद ने लोगों से अपील कि जागरूकता शिविर सभी की सुरक्षा के लिए इस वैक्सीन ले !

महामारी से बचने के लिए महस्क पहनिए, सामाजिक दूरी बनाए रखें वैक्सीन लें और सभी को जागरूक करें प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें !

खुसरू अहमद

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com