इस्राइली सेना की शेख जर्राह इलाक़े में फलस्तीनी घर में घुसने की कोशिश ,आंसू गैस के गोले भी दागे

इस्राइली सेना ने शेख जर्राह इलाक़े में घर में घुसने की कोशिश भी की इस इलाक़े में दो भाई-बहन, इजरायली शासन की गतिविधियों के खिलाफ पूरे जोश के साथ अभियान चला रहे हैं, जिसकी वजह से लगातार इस इलाक़े को इस्राइली सेना निशाना बनाए हुई है

नई दिल्ली (असरार अहमद ) इस्राइल की दहशत गर्दी फलस्तीनियों पर जारी है शैख़ जर्राह इलाक़े में इसराइल सेना ने फ़लस्तीनियों पर हालमा कर दिया जिसकी वजह से दोनों ग्रूपों में झड़प भी हुई इस्राइली पुलिस ने फलस्तीनियों को शैख़ जर्राह इलाक़े को छोड़ने पर दबाव डाल रही थी मीडिया ख़बरों के मुताबिक इस्राइली सेना फलस्तीनी के घरों में घुस गई थी इस्राइली फ़ौज ने निहत्ते फलस्तीनियों पर आंसू गैस के गोले और छर्रे की गोलियां बरसानी शुरू कर दी ,छर्रे गोली की वजह से कई फलस्तीनी ज़ख़्मी हो गए हैं.

फिलिस्तीन सूचना केंद्र ने जानकारी दी है कि इजरायली सेना के जरिये किए गए हमले में कम से कम 20 फिलिस्तीनि घायल हैं और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है
इस बीच, इस्राइली सेना ने शेख जर्राह इलाक़े में घर में घुसने की कोशिश भी की इस इलाक़े में दो भाई-बहन, इजरायली शासन की गतिविधियों के खिलाफ पूरे जोश के साथ अभियान चला रहे हैं, जिसकी वजह से लगातार इस इलाक़े को इस्राइली सेना निशाना बनाए हुई है

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com