नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में गन्ने के खेत में एक आठ साल की बच्ची का शव मिला है.जैसे यह सूचना गांव वालों को मिली लोग खेत में पहुंचे और पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया .लखीमपुर पुलिस ने बलात्कार और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज भी कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बच्ची का गला घोंटकर हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें मौत का कारण दम घुटना बताया गया है, हालांकि पोस्टमार्टम में यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं की गई. शरीर पर लगी चोटों के आधार पर बलात्कार का केस दर्ज किया गया है.
जिला खीरी थाना पसगवां 7 साल की दलित लड़की का अर्ध नग्न शव गन्ने के खेतों में बरामद हुआ परिवार वालों का दुष्कर्म का आरोप, PM रिपोर्ट आना बाकी। UP में अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं @priyankagandhi @KaunSandeep @INCUttarPradesh @AbhishekKSpatel @DanishAzamWarsi pic.twitter.com/P0qp04HDj3
— Siddharth Trivedi @ INC (@INCsiddharthaa) June 21, 2021
सूत्रों के मुताबिक- बच्ची खेत में रविवार को दादी के साथ बकरियां चराने गई थी. जब शाम हुई तो दादी ने बच्ची को घर वापस भेज दिया था, लेकिन शाम हो जाने के बाद भी बच्ची घर नहीं पहुंची. देर शाम तक बच्ची घर नहीं पहुंची तो तलाश शुरू कर दी गई जिसके बाद बच्ची का शव गन्ने के खेत में मिला. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है. दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. फिलहाल अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.