नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) भारत में कोरोना का प्रकोप जरूर थम गया है, लेकिन इसका आतंक जारी है। कोरोना से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा कि उनके परिवारों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा नहीं दे सकती . राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र की प्रतिक्रिया को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की है.
इस संबंध में राहुल गांधी ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ”जीवन की कद्र करना संभव नहीं है. सरकारी मुआवजा तो बस एक छोटी सी मदद है, लेकिन मोदी सरकार ऐसा भी करने को तैयार नहीं है.” वहीं राहुल गांधी ने लिखा, ‘महामारी में पहले इलाज का अभाव, फिर झूठे आंकड़े और ऊपर से सरकार का जुल्म।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों के परिवारों को मुआवजा देने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा था. केंद्र ने कहा था कि कोड-19 के पीड़ितों को 4 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया जा सकता है, क्योंकि आपदा प्रबंधन अधिनियम केवल भूकंप, बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं के लिए मुआवजा प्रदान करता है।