गुजरात बीजेपी में भी टूट के आसार ‘रूपाणी बनाम पाटिल की जंग!

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) कांग्रेस की कुछ राज्य इकाइयों में चल रहे सियासी बवाल पर बीजेपी खूब खिल्ली उड़ाती है कोई ऐसा मौका बीजेपी हाँथ से जाने नहीं देती लेकिन बीजेपी को अपने घर में भी थोड़ा झांक लेना चाहिए। उत्तर प्रदेश में योगी और बीजेपी के बीच क्या चल रहा है,कितने मतभेद हैं यह किसी से छुपा नहीं है, उत्तर प्रदेश में एक राज्य के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता की टक्कर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने की चर्चाओं से पार्टी सहमी हुई है।पार्टी के आधे से ज्यादा विधायक योगी के खिलाफ हैं वह नहीं चाहते कि योगी 2022 में मुख्यमंत्री क चेहरा रहे जिसकी वजह से लगातार कई एक विधायक योगी के खिलाफ बयान भी देते रहे हैं

राजस्थान बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य बीजेपी के बाक़ी दिग्गजों के छक्के छुड़ाए हुए हैं,खबरे आती रहती है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समर्थक उनको अगली बार मुख्यमंत्री के दावेदार देखना कहते हैं कर्नाटक में येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ आए दिन उनके विरोधी मोर्चा खोले रहते हैं, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ख़िलाफ़ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सियासी जुगलबंदी बीते कई दिनों पहले सामने आई थी।

अब इन राज्यों की लिस्ट में एक और राज्य का नाम जुड़ गया है यह नया नाम गुजरात का है। उसी गुजरात का जहां से बीजेपी और केंद्र सरकार में दो ताक़तवर शख्सियतें आती हैं यानी कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह। गुजरात बीजेपी में प्रदेश के अध्यक्ष सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के दरमियान सियासी रण होने की ख़बर राजनीतिक कॉरिडोर में सरेआम है।

रूपाणी को गृह मंत्री अमित शाह का क़रीबी माना जाता है,और जबकि पाटिल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली पसंद माना जाता है। इन दोनों में अब सियासी जंग शुरू हो गयी है बीजेपी राज्य सरकारों कि हालत ख़राब है हर जगह बगावती तेवर दिख रहे हैं

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com