सीतामढ़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता मोहरी हत्याकांड में बड़ा खुलासा असलहा समेत पाँच आरोपी गिरफ्तार।

(मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट )  सीतामढ़ी 03.06.21 को सुबह करीब 06:00 बजे डुमरा थाना अन्तर्गत पशुपालन कार्यालय के उतर में टहलते समय नन्दकिशोर राय ( मोहरी ) को अज्ञात अपराधियो द्वारा गोली मार दिया गया , ईलाज के कम में उसकी मौत हो गयी । इस संबंध में डुमरा थाना कांड स0-202 / 21 दिनांक 04.06.21 धारा -302 / 34 भा 0 द 0 वि 0 एवं 27 आर्स एक्ट दर्ज किया गया है । कांड के सफल उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी द्वारा गठीत टीम के द्वारा वैज्ञानीक अनुसंधान एंव अन्य श्रोतो से आसूचना संकलन कर कांड का सफल उदभेदन किया गया जिसमें रामजी राय एवं अनील कुमार यादव के द्वारा काटा चौक की जमीन ( अनुमानित मुल्य चार करोड़ रूपया ) को लेकर तिहाड़ जेल में बंद विकाश झा उर्फ कालीया को नन्दकिशोर राय की हत्या करने के लिए जमीन में से कुछ हिस्सा देने की बात पर उसके गैंग के सदस्य 1 शुभेष कुमार झा , 2. दिव्यांश कुमार एवं 3. शुभम कुमार के द्वारा घटना का अंजाम दिया गया था । विकाश झा उर्फ कालीया का शुटर 1.शुभेष कुमार झा , 2. दिव्यांश कुमार एवं 3. शुभम कुमार को आर्स के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त उजला रंग के अपाची मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है तथा रामजी यादव एवं अनील कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार सभी अभियुक्त कांड में अपनी संलिपतता को स्विकार किया है एवं शुभेष कुमार झा की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त गोली का खोखा एवं घटना के समय अभियुक्तो द्वारा पहने हुए कपड़ा को विश्वनाथपुर यात्रि सेड के सामने घास में से बरामद किया गया है तथा इनलोगो के पास से कांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया श्री रामाकांत उपाध्याय , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर , सीतामढ़ी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन किया गया था , जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी सदस्य थे । 1.प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हुलास कुमार सीतामढ़ी जिला । 2 पु ० नि ० विकास कुमार राय , थानाध्यक्ष , सीतामढ़ी थाना । 3. पु ० नि ० विजय कुमार यादव , थानाध्यक्ष , रून्नीसैदपुर थाना , 4. पु 0 नि 0 राकेश कुमार , थानाध्यक्ष , बेलसंड थाना । 5. पु 0 अ 0 नि 0 जनमेजय राय , थानाध्यक्ष , डुमरा थाना । 6. पु 0 अ 0 नि 0 राकेश रंजन , थानाध्यक्ष , सहियारा थाना । 7. पु 0 अ 0 नि 0 राजदेव प्रसाद यादव , डुमरा थाना । 8. पु 0 अ 0 नि 0 उपेन्द्र महतो तकनिकी शाखा 9. पु 0 अ 0 नि 0 पंकज कुमार , थानाध्यक्ष , बथनाहा थाना । 9. तकनिकी शाखा के सिपाही एवं डुमरा थाना के सिपाही । गिरफ्तारी- 1. शुभेष कुमार झा पे 0 रतिकांत झा 2. दिव्यांश कुमार पे ० अरूणेश झा 3. शुभम कुमार पे ० सुबोध झा तीनो सा o- माधोपुर थाना – बथनाहा जिला – सीतामढ़ी 4. रामजी राय पे ० रामनरेश यादव थाना – डुमरा जिला – सीतामढ़ी 5. अनील कुमार यादव पे 0 रामसुनील प्रसाद यादव ग्राम – रंजीतपुर थाना – पुनौरा जिला – सीतामढ़ी।बरामदगी : -1.घटना में प्रयुक्त पिस्टल दो 28 : जिन्दा गोली , दो खोखा 3.घटना में प्रयुक्त सफेद रंग का बिना नम्बर का अपाची मोटरसाईकिल जिसका चेचिस न0- MD634CE4262907909 एवं इंजन न0- CE4HK2808035 4. मोबाइल बरामद चार 5.घटना के समय अभियुक्तो द्वारा पहने गये कपड़े रामजी यादव का अपराधिक इतिहास 1. डुमरा थाना कांड स0-05 / 09 दिनांक 05.01.09 धारा -364 / 406 / 420 / 302 / 201 भा 0 द 0 वि 0 2. डुमरा थाना कांड स0-318 / 10 दिनांक 17.12.10 धारा -364 / 120 बी / 34 भा 0 द 0 वि 0 3. डुमरा थाना कांड स0-160 / 13 दिनांक 30.06.13 धारा -302 / 34 भा द 0 वि 0 एवं 27 आर्स एक्ट 4. डुमरा थाना कांड स0-176 / 13 दिनांक 05.07.13 धारा -25 ( 1- b ) a / 26 / 35 आर्स एक्ट 5. डुमरा थाना कांड स0-212 / 13 दिनांक 14.08.13 धारा -387 भा 0 द 0 वि 0 6. डुमरा थाना कांड स0-224 / 13 दिनांक 26.08.13 धारा -307 / 34 भा 0 द 0 वि 0 एवं 27 आर्क्स एक्ट 7. डुमरा थाना कांड स0-45 / 14 दिनांक 14.02.14 धारा -414 / 188 भा 0 द 0 वि 0 8. डुमरा थाना कांड स0-223 / 14 दिनांक 24.08.14 धारा -307 भा 0 द 0 वि 0 एवं 27 आर्स एक्ट 9. डुमरा कांड स0-285 / 14 दिनांक धारा -147 / 148 / 149 / 323 / 325 / 307 / 447 / 448 / 452 / 353 / 186 / 188 / 332 / 333 / 387 / 338 / 427 / 435 / 436 / 109 / 224 / 225 / 440 / 420 बी भा 0 द 0 वि ० 10. डुमरा थाना कांड स0-204 / 18 दिनांक 01.04.18 धारा -302 / 34 भा 0 द 0 वि 0 एवं 27 आर्स एक्ट थाना 10.08.14 इसके अलावे अन्य जगहो से भी इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है ।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com