नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स):महाराष्ट्र के जालना जिले में पुलिस की बर्बरता का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ पुलिसकर्मी एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए दिख रहे हैं। जिसमें जिले के डिप्टी एसपी किरडकर भी शामिल हैं पीड़ित युवक उन पुलिस वालों से दया की भीख मांग रहा है। करीब दो तीन मिनट का यह वीडियो वहां पर मौजूद किसी शख्स ने बनाया है. घटना पिछले महीने की बताई जा रही है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी किस तरह से युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। आसपास कुछ लोग भी दिखाई दे रहे हैं लेकिन युवक की मदद को कोई आगे नहीं आ रहा है। घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर कह वायरस हो रहा है।
पुलिस का यह वीडियो तब वायरल नहीं हुआ था। जब यह घटना घटित हुई। उस वक़्त ये वीडियो बना तो ली थी। लेकिन पुलिस की डर की वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर उपलोड नहीं किया गया। जब दूसरी मर्तबा डिप्टी एसपी को रिश्वत लेने के जुर्म में सस्पेंड कर दिया गया। तब हिम्मत जुटा कर एसपी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई।
महाराष्ट्र के जालना जिले में पिछले महीने डिप्टी एसपी किरडकर ने एक शख्स को अस्पताल में बेरहमी से इसलिए पीटा क्योंकि इसने अस्पताल में पुलिसवालों की एक वीडियो बनाई थी..अब यह अधिकारी रिश्वत लेने के मामले में ससपेंड किया गया है, तब लोग हिम्मत जुटाकर इस वीडियो को वायरल कर रहे है (1/2) pic.twitter.com/TXmRg05puV
— sohit mishra (@sohitmishra99) May 27, 2021
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि वीडियो में पिट रहे शख्स का नाम सुनील यादव है. वह नशेड़ी प्रवृत्ति का है और कई बार ग्रामीणों पर हमला कर चुका है। गांव के रहने वाले एक शख्स की सुनील के खिलाफ मिली मारपीट की शिकायत पर ही पुलिसकर्मी वहां गए थे। जैसे ही वह वहां पहुंचे, सुनील ने चाकू निकाल लिया। आरोपी को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। मामले की जांच में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने माना है कि कांस्टेबल ने युवक की काफी ज्यादा पिटाई की थी।
रिश्वत लेना और देना दोनों है अपराध की श्रेणी में आते हैं।
आज भी हम देखते हैं, कि भारत के अमूमन पुलिस कर्मी बड़े अधिकारी नेता आये दिन रिश्वत लेते सोशल मीडिया पर पकड़े जाते हैं