हरने के बाद भी सुरसंड के जनता का ख्याल रख रहे हैं पूर्व विधायक अबू दुजाना
वहीं चुने हुए विधायक इस दुःख के घड़ी में गायब
सीतामढ़ी, सुरसंड (मुजफ्फर आलम) राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव के आह्वान एवं नेता प्रति पक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के निर्देश पर,सुरसंड विधानसभा के पूर्व विधायक सैय्यद अबु दोजाना के द्वारा पहला कोविड केयर सेंटर युवा राजद नेता अभिषेक जी के फार्म हाउस पर खोला गया , जहां उच्च अस्तरिय डाक्टर के टीम के द्वारा सलाह एवं दवाई दिया जाएगा जो बिल्कुल मुफ्त होगा
उन्होंने कहा के सुरसंड विधानसभा के हर एक परिवार से मेरा परिवारीक रिश्ता है और इस दुःख के घड़ी में मै हर व्यक्ति के साथ खड़ा हुं और हर सम्भव मदद करने का प्रयास कर रहा हूं और करता रहुंगा और दो तीन रोज के अंदर में पुपरी प्रखंड के मौलानगर में अपने आवास पे एक और कोविड केयर सेन्टर का उद्धघाटन करुंगा,
जिससे लोगों को अधिक सुविधा मिलेगी, ताकि लोगों को कोरोना के इलाज के लिए सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से बाहर न जाना पड़े, सुरसंड विधानसभा क्षेत्र के सभी आम जनता के लिए कोविड सेंटर खोला गया है, चाहे आप जिस पार्टी के सदस्य हुं सरकार की पुरी मशिनरी फेल है, सरकार सिर्फ और सिर्फ बयान बाजी पे काम कर रही है,
*मैं विधायक रहुं या न रहूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन जनता की सेवा करता रहूंगा*
वहीं सीतामढ़ी जिला युवा राजद सोशल मीडिया प्रभारी मेराज अहमद ने बताया के इस सेन्टर को खुलने से सुरसंड विधानसभा के लाखों लोगो को लाभ होगा सत्ता पक्ष हर तरफ फेल है राजद का एक एक कार्यकर्ता इस करोना काल में जन सेवा में लागा है वहीं सत्ता पक्ष को लोग गाएब है,जो निंदनीय है
समाजसेवी नुजहत जहां ने पूर्व विधायक अबू दुजाना को हार्दिक शुभकामनाएं दी जो काम सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि को करना चाहिए वह काम विपक्ष के जनप्रतिनिधि कर रहे हैं जो सराहनीय कदम है,आज भी पुपरी सब डिविजन के अंतर्गत बहुत सारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद है जहां सरकार के अफ़सर की नजर नहीं जाती है सबसे ज्यादा नानपुर प्रखंड में स्वास्थ्य केन्द्र बंद है जो सिर्फ जानवरों के चरने के लिए है जैसे, रायपुर,बाथ असली, पंडौल बुजुर्ग,मोहनी पंचायत के स्वास्थ्य केन्द्र अपनी बे बसी पे रोने को मजबूर हैं