विधान पार्षद फारुक़ शेख के सहयोग से जल्द मरीज़ों को मिलने लगेगी वेंटिलेटर की सुविधा

सिविल सर्जन  (मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट)  शिवहर सदर अस्पताल में अगले सप्ताह से वेंटिलेटर की सुविधा शुरू हो जाएगी।
यह काम MLC फारुक़ शेख की वज़ह से शुरू हो रही है। पिछले काफी दिनों से स्टोर रूम में धूल फांक रहे वेंटिलेटर को चालू करने को लेकर जिलाधिकारी और सिविल सर्जन लगातार प्रयास कर रहे थे।
इसी दौरान इसकी जानकारी MLC फारुक़ शेख को मिली तो उन्होंने तत्काल वेंटिलेटर चालू करने के लिए अपने एमएलसी फंड से 25 लाख रुपये डीएम को उपकरण खरीदने को दिया था।जिसका नतीजा है कि वेंटिलेटर की सुविधा शिवहर सदर अस्पताल में शुरू होने जा रही है।
सिविल सर्जन डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि वेंटिलेटर संचालन को लेकर कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वहीं एक विशेषज्ञ भी शिवहर अस्पताल में मौजूद है जो वेंटीलेटर पूरी तरह से संचालित कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से शिवहर सदर अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा शुरू हो जाएगी और अन्य जिलों में मरीजों को जाना नहीं पड़ेगा। काफी समय से जिले के लोगों द्वारा बंद पड़े वेंटीलेटर को चालू करने की मांग की जा रही थी।
कोरोना काल में मरीजों को वेंटिलेटर की काफी जरूरत पड़ रही है, अब यह सेवा शुरू होने से फिलहाल कोरोना मरीज और आगे भी मरीजों की दिक्कतें कुछ हद तक कम हो जाएंगी।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com