इसराइल की गुंडागर्दी पर विश्व समुदाय की खामोशी शर्मनाक बैतूल मुकद्दस हमारा किबला-ए-अव्वल है और रहेगा : शाही इमाम पंजाब

लुधियाना, 11 मई  (मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट)

फलस्तीन के योरोशलम में स्थित विश्व भर के मुसलमानो के किबला-ए-अव्वल (मस्जिद बैतूल मुकद्दस) में नमाज अदा कर रहे फलस्तीनी मुसलमानों पर इसराइली फौजियों की तरफ से किए गए हमले के बाद से विश्व भर के मुसलमानो में गम और गुस्से की लहर दौड़ गई है, इसराइली सरकार की निंदा करते हुए आज यहां मजलिस अहरार इस्लाम की ओर से पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि इसराइल की गुंडागर्दी पर विश्व समुदाय की खामोशी शर्मनाक है, फलस्तीनी मुसलमानों के हकों को लेकर यू.एन.ओ हमेशा दोगलापन दिखाती आई है। शाही इमाम ने कहा कि इसराइल की सरकार इस बात को अच्छी तरह समझ ले कि बेतुल मुकद्दस हमारा किबला-ए-अव्वल है और रहेगा, दुनिया भर के मुसलमान अपने फलस्तीनी भाइयों के साथ है। फलस्तीन में स्थित बैतुल मुकद्दस हमें मक्का शरीफ की तरह अपनी जान से जायदा अजीज है इसे कभी भी भुलाया नही जा सकता। शाही इमाम ने कहा कि इसराइली गुंडागर्दी के सामने फलस्तीन के मुसलमानों की हिम्मत और जुर्रत ने इसराइल के फौजियों का मुकाबला करके यह बता दिया है कि जंग टेक्नोलॉजी से नही ईमान और हौंसले से लड़ी जाती है। शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि फतेह अहले फलस्तीन के मुकद्दर में है आज नही तो कल दुनिया आजाद फलस्तीन को जरूर देखेगी। वर्णनयोग है कि अहले फलस्तीन के लिए आज जामा मस्जिद लुधियाना में दुआ भी करवाई गई। इस अवसर पर नायब शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी लुधियानी, कारी मोहतरम, कारी इब्राहीम, मुफ्ती जमालुदीन, हाफिज जैनुल आबेदीन, बाबुल खान, शाह नवाज अहमद व शाही इमाम पंजाब के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम उपस्थित थे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com