(मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट) असोसीएशन औफ़ मुस्लिम प्रफ़ेशनल संस्था की स्थापना २०१३ में मुंबई के ४-५ बुद्धिजीवियों द्वारा की गई थी, संस्था के अध्यक्ष आमीर इदरिसि ने इसे बहुत बेहतर ढंग सिंचा और संजोया है और आज एएमपी देश के १०० शहर, २६ राज्यों और १६ इंटर्नैशनल देशों शिक्षा एवं स्वास्थ्य के छेत्र में अपना काम कर रही है।
AMP बिहार शाखा के सचिव रेयाज़ आलम ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि अभी तक बिहार के ज़िला समस्तिपुर में ५० गरीब परिवारों को राशन किट बाँटा जा चुका है और अगले कुछ दिनो में पटना के फुलवारीशरीफ और दरभंगा ज़िला में राशन किट बाटने की तय्यारी की जा रही है।
श्री रेयाज़ आलम जो नई उम्मीद नया संकल्प संस्था के सीईओ भी हैं ने बताया की एएमपी के साथ मिलकर हमलोगों पटना के सब्ज़ीबाग़ इलाक़े में १५ पॉर्टबल ऑक्सिजन सिलेंडर भी बाँट चुके हैं जबकि आज ऑक्सिजन सिलेंडर की मारामारी है और ऑक्सिजन सिलेंडर नहीं मिलने से लोगों की जानें जा रही है, इस कठिन घड़ी में एएमपी और नई उम्मीद नया संकल्प फ़ाउंडेशन आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के साथ खड़ी है और पूरे देश में इनके प्रतिनिधि दिन रात एक करके लोगों की ज़रूरी मदद पहुँचा रहे हैं।
इसके इलावा पटना के कई मोहल्ले में फ़्री मेडिकल कैम्प का आयोजन कर फ़्री परामर्श एवं दवाइयों का बड़े पैमाने पर वितरण किया जा रहा है। अभी तक लगभग २०० मरीज़ों को मुफ़्त परामर्श और मुफ़्त प्रिवेंटिव मेडिसिन दिया जा चुका है, लाक्डाउन होने के कारण अभी कोविड प्रोटोकौल के तहत इस कार्यक्रम को रोक दिया गया है।
श्री रेयाज़ आलम ने बताया की लाक्डाउन में सरकार द्वारा थोड़ी छूट मिलते ही फ़िर से सारे कामों को गति प्रदान की जाएगी और बिहार के दूसरे ज़िले में इन सब कामों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।