(राशिद ज़हीर,मेरठ) कोरोना महामारी के कहर से पैदा हुए मुसीबत के इन हालात में भी जालसाज मजबूर और जरूरतमंद लोगों को धोखा देकर ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं,मेरठ के थाना देहली गेट में ऑनलाइन ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी के नाम पर दो व्यक्तियों को ठग लिया,और 11 हज़ार आठ सौ रुपये जीपे के माध्यम से एकाउंट में ट्रांसफर करा लिए।ऑक्सीजन सिलेंडर की डिलीवरी ना होने के बाद पीड़ित ने अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराई,पुलिस ने साइबर क्राइम में मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की।
मेरठ के थाना देहली गेट के अनस सब्ज़वारी ने फेसबुक पर एक ऐसा ही एक एड देखा जो इंडियन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के नाम ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी 12 सो रुपये करने का प्रलोभन दे रही थी,अनस सब्ज़वारी ने दिए गए फोन नंबर पर बात करके तीन सिलेंडर का 36 सौ रुपये पेमेंट कर दिया,लेकिन तय अबधि में जब सिलेंडर नही आये तो खुद के ठगे होने का पता चला,पीड़ित ने थाने आकर पूरा मामले की शिकायत की,थाना इंचार्ज राजेन्द्र त्यागी ने बताया कि पीड़ित की एप्लिकेशन पर साइबर क्राइम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है,
एनसीआर में कई फर्जी कंपनियां कर रही है ऑनलाइन ठगी
ऑक्सीजन की कमी से पैदा हुए संकट का फायदा उठाते हुए कई ऐसे गैंग इस वक्त एक्टिव हो गए हैं जो ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी के नाम पर जरूरतमंद मजबूर लोगों को ठग रहे हैं ऐसे ही कई मामले मेरठ में भी सामने आए हैं।दिल्ली और एनसीआर इलाके में इस वक्त कई ऐसे गैंग एक्टिव हो गए हैं जो जरूरतमंद मजबूर लोगों का फायदा उठाकर उन्हें जालसाजी का शिकार बना रहे हैं मरीजों के लिए ऑक्सीजन हासिल करने के लिए ऑक्सीजन सप्लायर और फैक्ट्रियों की खाक छान कर परेशान हो रहे तीमारदारों को यह जालसाज फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए अपना शिकार बना रहे हैं ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा जाता है और पेमेंट हो जाने के बाद कोई जवाब नहीं दिया जाता।इस फर्जी कंपनी को भी नोएडा स्थित बताया जा रहा है,उसके खिलाफ मेरठ पुलिस छानबीन शुरू कर चुकी है,वही थाना इंचार्ज राजेन्द्र त्यागी ने बताया कि इसी कंपनी ने एक और ठगी करते हुए एक दूसरे पीड़ित से भी 11 हज़ार आठ सौ रुपये ठग लिए है।उक्त मामले में भी पीड़ित ने ऑनलाइन डीजीपी से शिकायत दर्ज कराई है।