ये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है इंसानों के लिए है या भुत एवं जानवरों के लिए,इसका जिम्मेदार कौन? नुजहत जहां

सीतामढ़ी ———- सीतामढ़ी जिला के नानपुर प्रखंड में एक पंचायत है कौडिया रायपुर यहां के स्वास्थ्य केन्द्र का हाल इस क़दर बत्तर है के कुछ कह नहीं सकती,
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मोहतरमा नुजहत जहां ने ये बात कही , उन्होंने सीधे तौर पे बिहार सरकार के साथ स्वास्थ्य विभाग को लथेरी , अभी कैसी महामारी चल रही है पुरे विश्व के लोग कोरोना महामारी से भयभीत है उसके बाद भी सीतामढ़ी स्वास्थ्य विभाग आराम फरमा रही है इस महामारी से निपटने के लिए उनके पास कुछ तैयारी नहीं है,
वहीं रायपुर पंचायत में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा 1992 में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया गया। लेकिन अफसोस नाक बात है कि आज उस स्वास्थ्य केन्द्र के मैदान में डाक्टर एवं मरीज़ को होने चाहिए पर वहां सिर्फ जानवर नज़र आते हैं
मैं आप से आग्रह करती हूं कि रायपुर स्वास्थ्य केन्द्र को पुनः मरम्मत कार्य करवाते हुए डॉ बहाल करने की आदेश जारी करे।
साथ ही पंडौल बुजुर्ग पंचायत के अंदर भी एक स्वस्थ सेन्टर है एक कमरे का वहां भी डॉ नहीं है, मोहनी पंचायत का भी वही हाल है,
आगे उन्होंने जो कही, कि नानपुर प्रखंड में कुल 17 पंचायत है उसमें से 5 पंचायत रुन्नीसैदपुर विधानसभा में है, जैसे रायपुर,मोहनी, गौड़ा,बाथ असली, पंडौल बुजुर्ग यहां के विधायक पंकज मिश्रा जी हैं जदयू से बाकी 12 पंचायत के विधायक हैं पूर्व प्रमुख एवं वर्तमान विधायक श्री मुकेश कुमार यादव जी राजद से

इस कोरोना जैसी खतरनाक बिमारी के समय भी इस स्वास्थ्य केन्द्र का उपयोग न होना ये स्वास्थ्य विभाग पे बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है?
अगर स्वास्थ्य विभाग इस स्वास्थ्य केन्द्र पे किसी इंसान का इलाज करने में सक्षम नहीं है तो ऐसे विभाग को किया कहा जाए?
रायपुर पंचायत का दूर्भाग्यपूर्ण कहें कि जिस रायपुर पंचायत को जिला के सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों अच्छी तरह जानते है पहचानते हैं उसके बाद भी अगर ये हाल है तो यह चिंता की बात है।
सैदपुर एवं पुपरी के बीचो बीच है यह पंचायत,
इसी पंचायत के पूर्व मंत्री स्वगीर्य श्री रामवूक्ष चौधरी जी थे,
रायपुर पंचायत से लगभग 5 किलोमीटर के दुरी पे स्वर्गीय जनाब हबीब बीरारी साहब का गांव बिरार पंचायत है, वहीं रायपुर पंचायत से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पे ददरी वर्तमान विधायक बाजपट्टी के श्री मुकेश कुमार का गांव है, रायपुर पंचायत से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पे पूर्व सांसद श्री सीताराम यादव का गांव है नया टोल,
इस रायपुर पंचायत से सटे जो प्रखंड है वह इस प्रकार है
पश्चिम में रुन्नीसैदपुर, पश्चिम एवं दक्षिण में औराई, दक्षिण में बोखडा, पूरब में जाले, उत्तर में नानपुर है इन प्रखंड के बाद अगर कोई बड़ा स्वास्थ्य केन्द्र है वह है रायपुर, दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि यहां कोई डॉ ही नहीं है।
इस पंचायत के स्वास्थ्य केन्द्र को विभाग के साथ राज नेताओं की भी नजर लगी है,

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com