महामारी के खिलाफ कांग्रेस के यूथ लीडर मैदान में ,कर रहे हैं ऑक्सीजन बाँटने का काम

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स): दिल्ली में तालाबंदी लागू कर दी गई है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे मामले बढ़ रहे हैं, जिनसे ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ गई है। कई अस्पतालों ने मेडिकल ऑक्सीजन के पर्याप्त सिलेंडर की कमी के कारण मरीजों को भर्ती करने से इनकार कर दिया है।
ऐसे में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी इस महामारी के निपटान में देश की मदद कर रहे हैं। उन्होंनें अपनी यूथ के लीडरों से देश की मदद करने को कहा है। उन्होंने कहा ये वक़्त बहुत नाजुक है। देश पर जो असहनीय संकट आन पड़ा है। हमें पहले इस विपदा का निपटारा करना है। दिल्ली के यूथ लीडर नोशाद भी उनके इस आदेश का पालन बखूबी कर रहे हैं।
देश भर में जो छोटे – छोटे इलाके है,जहां पर ऑक्सीजन के बड़े टैंकर नहीं पहुंच सकते। वहां पर नोशाद अपनी टीम के साथ मिलकर इस काम को अमल में ला रहे हैं। देश के छोटे – मोटे कस्बों, जिलों, कॉलोनियों या जहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं पहुंच पा रहे हैं, और दिल्ली में भी कुछ इलाके ऐसे हैं, जैसे मुस्तफ़ा बाद, भजनपुरा,
शिवपुर यहाँ के छुट-पुट अस्पतालों,नर्सिंग होम या जहाँ कहीं भी कोरोना सेंटर बने हैं। इन सब जगहों पर नोशाद की टीम ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचा रही है।
नोशाद ने मिल्लत से बात चीत में बताया कि इस काम में उन्होंनें देश भर में खास कर दिल्ली में अपने वॉलिंटियर्स की एक टीम बनाई हुई है, जो कि दिल्ली के सभी इलाकों में जाकर अपने काम को अंजाम दे रही है। उन्होनें बताया कि इस बीच उन्हें काफी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है। उनके वॉलिंटियर्स रात दिन इस काम में जुटे हुए हैं। उनको जिस वक्त भी जहां कहीं से ऑक्सीजन के लिए कॉल आता है उनके वॉलिंटियर्स बिना वक़्त ज़ाया किये वहां तक आपनी मदद पहुंचाते हैं। वो लोग खाली सिलिंडरस को लेकर उसको दुबारा रिफील कराकर जरूरत मन्द इलाकों में डिलीवर करते हैं। कई बार तो उनके वॉलिंटियर्स को रात भर सिलिंडरों को भरवाने के लिए फैक्टरी के बाहर तक खड़ा रहना पड़ता है। नोशाद के कार्यकर्ता दिल्ली के इलाकों में जाकर खाली ऑक्सीजन के सिलेंडरस को कलेक्ट करते हैं और उन सिलिंडरस फिर से भर कर वहाँ तक पहुचाते हैं।
इसके बीच, दिल्ली-एनसीआर में कई लोग अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद के लिए नोशाद की टीम को काल भी करते हैं।
देश भर में जहां एक ओर तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी है। इतना ही नहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर कालाबाजारी भी तेज हो गई है। वहीं दिल्ली में नोशाद जैसे लोग भी मौजूद हैं। जो अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं। मिल्लत टाइम्स से ब्यौरो रिपोर्ट (शबीना सैय्यद)

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com