झारखंड में रुबा फाउंडेशन की जानिब से ज़रूरतमंदों में इफ्तारी किट तकसीम

रांची (मिल्लत टाइम्स): रुबा जिंदगी फाउंडेशन की तरफ से झारखंड में 30 फैमिली के बीच अफ्तारी किट तक़सीम किया गया। यह झारखंड में मौजूद बहुत छोटा सा NGO है। और छोटे लेवल पर लोगों की मदद करता है। इस फाउंडेशन को शुरू करने वाली और उसको चलाने वाली महिला का नाम तसनीम रुबा है। तसनीम रुबा सोशल वर्क में बहुत एक्टिव रहती हैं। गरीब मज़लूमों की मदद करती हैं।
रूपा फाउंडेशन ने कहा है कि हमारी कोशिश है, कि इस पाक महीने में जो लोग लगातार रोजा रखकर अपने धर्म के फ़र्ज़ को अंजाम दे रहे हैं उन तक हमारी कोशिश है कि हम उन लोगों की मदद करें उन तक अफ्तारी का सामान पहुंचाएं। ताकि वह भी दूसरों की तरह अपने रोजे को को खुशनुमा बना सकें। हमारी आगे भी कोशिश रहेगी कि हम और भी परिवारों तक खाने का सामना मोहैय्या करा सकें।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com