मुस्लिम धर्मगुरुओं की मस्ज़िदों में कोरन्टीन सेंटर बनाने की अपील

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने कल ओखला के तमाम उलेमा और मौलवियों के साथ एक अहम मीटिंग की. बैठक के दौरान उन्होंने कोरोनावायरस से मची तबाही और उसके मुकाबले हेतु सबसे एकजुट होकर काम करने की अपील की. उन्होंने ओखला के तमाम मौलानाओं के साथ मिलकर पूरे देश से अपील की है कि हिंदुस्तान की तमाम मस्जिदों में कोरोना मरीजों के लिए कम से कम दस बेड्स का इंतजाम किया जाए और उनके देख रेख की जाये।
विधायक ने यह भी कहा कि मस्जिदों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाएं। उन्होंने कहा इस मुश्किल घड़ी में अकेली सरकार कुछ नहीं कर सकती इसलिए हम सब ने यह तय किया है कि हम अपनी मस्जिदों को कोरोना मरीजों के लिए कोरन्टीन सेंटर बनाएंगे, जहां पर उनको वह सारी फैसिलिटी दी जाए जिसकी उनको जरूरत पड़ती है जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, steam machine उसके अलावा जो जरूरी चीजें हैं जरूरी दवाइयां हैं वह मोहैय्या कराई जाएं। ताकि हम सब इस मुसीबत की घड़ी से सामना कर पाएं। इसके अलावा उन्होनें तमाम डॉक्टर और नर्सिंग होम जो मस्जिदों के आसपास हैं उनसे अपील की है कि वे इसमें उनका साथ दें उनसे संपर्क बनाएं कोरोना पेशेंट को देखें। आसपास के डॉक्टर इस पहल में उनका साथ दें, कोरन्टीन सेंटर मस्जिदों में बनाये जायेंगे उसमें इनके साथ की बहुत जरूरत है। इसके साथ -साथ अमानतुल्लाह खान ने आम जनता से भी कहा कि वो एहतियात बरतें। अभी इस वक्त कोरोना बीमारी अपनी चरम सीमा पर है, यह बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है इसलिए यह बहुत जरूरी हो गया है कि हम कोरोना मरीजों से दूसरों को संक्रमित होने से बचाएं। और उनको मस्जिद में ऐसी जगह पर रखें जहां उनका प्रॉपर इलाज हो सके ।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 332,730 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 67,013 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उत्तरप्रदेश में 34,254 और दिल्ली में 26,169 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 2,263 लोगों के मरने की सूचना सामने आई है|

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com