प्रियंका गाँधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना ,सारकार ISI से बात कर सकती है तो विपक्ष से क्यों नहीं

नई दिल्ली (असरार अहमद ) कोरोना वायरस से पूरे देश में तबाही मची हुई है लोग अस्पताल में बेड कि कमी और ऑक्सीजन न मिलने कि वजह सड़कों पर तड़प कर मर रहे हैं लोग अपने आँखों के सामने अपनों को मरते हुए देख रहे हैं लेकिन आज उनके दर्द को सुनने और समझने वाला कोई नहीं दिख रहा है लोगों के अपने बीमार है तो एम्बुलेंस तक नसीब नहीं हो रही है कोई बेटा माँ के क़दमों में दम तोड़ दे रहा है तो कोई माँ बेटे के हाथ में आखरी साँस ले रही है स्तिथि बहुत ही भयावह है ऐसी ऐसी तस्वीरें आरही हैं कि देख कर व्यक्ति अंदर से हिल जा रहा है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना के लिए कोई उचित तैयारी नहीं की है। प्रियंका गांधी ने आगे पूछा कि कोरोना वैक्सीन को विदेशों में क्यों निर्यात किया गया।अभी देश में हालत ख़राब हैं लोगों कि जाने जा रही हैं लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल प् रहा है तो सरकार बाहेर क्यों भेज रही है प्रियंका गाँधी ने कहा कि सरकार इस पर बात नहीं करती। जब वह आईएसआई से बात कर सकती है। तो विपक्ष से क्यों नहीं

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com