महाराष्‍ट्र के नासिक में अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक; 22 मरीजों की मौत

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) कोरोना वायरस से बिगड़ते हालात के बीच महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा हो गया है. शहर के डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया है. हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 12 लोगों की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार टैंकर भरने के दौरान यह रिसाव हुआ है. रिसाव होने की वजह से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन फैल गई थी.. राज्य सरकार में मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने जांच के आदेश दिए हैं.
इस घटना की वजह से ऑक्‍सीजन सप्‍लाई को आधे घंटे तक रोकना पड़ा। उस अस्पताल में 80 में से करीब 31 पेशेंट को ऑक्‍सीजन की जरूरत थी,जिसकी वजह से उन्‍हें दूसरे अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया है.महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा, ‘ टैंकर के वॉल्‍व में लीकेज के कारण नासिक में बड़ा ऑक्‍सीजन का रिसाव हुआ.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com