सुरसंड (सीतामढ़ी)! मुजफ्फर आलम
पत्रकार से रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने को लेकर पुलिस द्वारा गठित टीम ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार! जिस नंबर से आया था धमकी नंबर के संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार जानकारी के अनुसार सुरसंड निवासी पत्रकार राजू कुमार सोनी से रंगदारी मांग करने वाले मोबाइल संचालक सुप्पी थाना क्षेत्र के मसाही गांव निवासी रामलगन साह के पुत्र दिनेश प्रसाद को किया गिरफ्तार भेजा न्यायिक हिरासत सीतामढ़ी जेल। जानकारी हो कि बीते 6 अप्रैल को एक नंबर से रंगदारी व जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने ट्रेसिंग के बाद उसे धर दबोचा । और दिनेश प्रसाद के पुत्र पटना में रहकर पढ़ाई करने वाले अभय कुमार को कर रही है खोज तलाश अभय कुमार के गिरफ्तारी के बाद मामला होगा पूरी तरह से साफ इस संबंध में सुरसंड थाना अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने बताया मामले को लेकर जांच की जा रही है और गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी कई ठिकानों पर किया जा रहा है।इस मामले में पुलिस कर रही है और भी पड़ताल व किसकी है संलिप्तता इस मामले में डीएम अभिलाषा कुमारी के निर्देश के आलोक में एसपी हर किशोर राय के नेतृत्व में गठित टीम ने किया गिरफ्तार। टीम के नेतृत्व अवर निरीक्षक यादवेंद्र कुमार सिंह के साथ कई पुलिसकर्मी ने सुप्पी थाना पुलिस के सहयोग से मसाही गांव में पहुंचकर कांड संख्या 160 मामले में दिनेश प्रसाद को किया गिरफ्तार भेजा न्यायिक हिरासत सीतामढ़ी जेल। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार राजू कुमार सोनी एक मोबाइल नंबर से जान से जान से मारने की धमकी देने को लेकर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से मीडिया कर्मियों ने एसपी हर किशोर राय, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, सुरसंड थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा व केस के आयु अवर निरीक्षक यादवेंद्र कुमार सिंह को लगातार धन्यवाद व बधाई भी दिया है।