लालू यादव को मिली बेल ,मंगलवार शाम तक हो सकती है रिहाई, दिल्ली AIIMS से सीधा आ सकते हैं पटना

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत मिल गई है. रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे (लेकिन हाल में दिल्ली एम्स में इलाज करवा रहे हैं) आरजेडी सुप्रीमो को झारखंड हाईकोर्ट से बेल के रूप में बड़ी राहत मिली है. ऐसे में उनके एम्स से भी निकलने की तारीख को लेकर भी जानकारी सामने आने लगी है. हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद यादव की मंगलवार शाम तक रिहाई हो सकती है.
झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है. इसी के साथ ही वह अब जेल से बाहर आ जाएंगे. अदालत ने दुमका कोषागार मामले में आधी सजा काटने के आधार पर उन्हें जमानत दी है. हालांकि बेल के लिए कोर्ट ने कुछ शर्तें भी जोड़ दी हैं. मसलन, लालू यादव को एक लाख के निजी मुचलके का बांड भरना होगा. बिना अनुमति के वे देश से बाहर नहीं जाएंगे और ना ही अपना पता और मोबाइल नंबर बदलेंगे.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com