हरिद्वार कुंम्भ से फूटा कोरोना बम उत्तराखंड में हालात ख़राब

नई दिल्ली (डेस्क रिपोर्ट मिल्लत टाइम्स ) उत्तराखंड में कोरोना से हालात धीरे धीरे बेकाबू होते जा रहा हैं.कुंम्भ मेले ने उत्तराखंड के हालात को कुसग ज्यादा ही ख़राब कर दिया है एक ऐसे समय में हरिद्वार में कुंम्भ मेले में देश भर के अलग अलग जगहों लाखों शामिल हुए जब देश भर में एक बार फिर कोरोना की स्तिथि ख़राब हो गई थी उत्तराखंड में पिछले साल के आंकड़ भी ध्वस्त हो गए. उत्तराखंड में गुरुवार को अब तक के सबसे अधिक 2220 कोविड पॉजिटिव ( Covid positive) पेशेंट आए. 24 घंटे में कोरोना संक्रमित नौ लोगों की मौत भी हो गई. इससे पहले 2020 में 19 सितंबर को एक दिन में सबसे अधिक 2078 मामले आए थे. कोरोना संक्रमितों की संख्या में इतनी भयानक वृद्धि के बाद लोगों की चिंताएं बढ़ गईं हैं. संक्रमण को लेकर दहशत भी बढ़ रही है.

गुरुवार को ही राजधानी देहरादून में भी पिछले एक साल में एक दिन में सबसे अधिक 914 मामले सामने आए. कुंभ नगरी हरिद्वार, नैनीताल, यूएसनगर भी कोरोना के लिहाज से हॉट स्पॉट बने हुए हैं. हरिद्वार में एक के बाद एक अखाड़ों से साधु संत कोविड पॉजिटिव आ रहे हैं. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. उत्तराखंड में कोविड पॉजिटिव का कुल आंकड़ा एक लाख 16 हजार के पार पहुंच गया है. साढ़े 12 हजार एक्टिव केस हैं. अभी तक 18 सौ से अधिक कोविड संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com